Advertisement

UP: सपा सांसद डॉ बर्क की आईडी हैक, मचा हड़कंप

Share
Advertisement

समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क की इंस्टाग्राम आईडी हैक कर बसपा और एआईएमआईएम प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की गई है। सांसद बर्क ने वीडियो वायरल कर आईडी हैक होने की जानकारी दी है।

Advertisement

संभल लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क ने बताया कि उनकी इंस्टाग्राम आईडी को किसी ने हैक कर बसपा और एआईएमआईएम उम्मीदवार को वोट करने की अपील की गई है। सपा सांसद ने बताया कि उनकी आईडी हैक कर फर्जीवाड़ा करने की कोशिश की जा रही है। सपा सांसद ने धोखेबाजी की जगह सामने आकर लड़ाई लड़ने का चैलेंज दिया है। वहीं उन्होंने कहा कि इस मामले में वह कानूनी कार्रवाई करेंगे।

गौरतलब हो कि संभल में समाजवादी पार्टी इस समय दो गुटों में बंटी हुई दिखाई दे रही है। समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क जहां निर्दलीय उम्मीदवार फरहाना यासीन को चुनाव लड़ा रहे हैं। तो वहीं सपा विधायक इकबाल महमूद अपनी पत्नी रुखसाना इकबाल को पार्टी के सिंबल पर अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ा रहे हैं। ऐसे में सपा सांसद और सपा विधायक आमने-सामने हैं सपा विधायक की पत्नी को टिकट होने के बाद सांसद डॉ बर्क ने बगावती तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं।

वह शुरू से ही सपा प्रत्याशी का विरोध कर रहे हैं। सपा सांसद निर्दलीय प्रत्याशी को चुनाव लड़ा रहे हैं। उधर सपा सांसद डॉ बर्क ने गुरुवार को वीडियो वायरल कर विपक्षियों पर निशाना साधा है। जिसमें उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम आईडी हैक कर बसपा और ए आई एम आई एम को वोट करने की अपील कही है। बाहर हाल सपा सांसद की इंस्टाग्राम आईडी हैक होने की खबर से सांसद खेमे में खलबली मची हुई है।

रिपोर्ट – अरूण कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *