Advertisement

UP: बलरामपुर पहुंचे अखिलेश यादव, गैसड़ी विधायक को दी श्रद्धांजलि, भाजपा पर साधा निशाना

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव

Share
Advertisement

UP: सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव आज बलरामपुर पहुंचे। जहां उन्होंने गैसड़ी के विधायक स्वर्गीय डॉक्टर एसपी यादव को श्रद्धांजलि दी और शोक संतृप्त परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी। बलरामपुर जनपद के गैसड़ी विधानसभा के विधायक डॉ एसपी यादव की बीते 26 जनवरी को मृत्यु हो गई थी।

Advertisement

UP: स्वर्गीय डॉ एसपी यादव की दी श्रद्धांजलि

इनके दिवंगत आत्मा के शांति हेतु आज सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बलरामपुर पहुंचे जहां उन्होंने स्वर्गीय डॉ एसपी यादव के आवास पर पहुँचकर परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी और उन्होंने कहा कि स्वर्गीय डॉ एसपी यादव गरीबों के मसीहा थे उन्होंने जीवनभर गरीब, मजदूर, मजलूम लोगों की सेवा की वे नेता जी के बहुत ही करीबी एवं मेरे परिवार के समान थे। इसलिए हम सभी को उनके निधन पर बेहद दुख है। स्वर्गीय एस पी यादव के सुपुत्र राकेश यादव से उन्होंने कहा कि आपने अपने पिता और परिवार खोया है तो हमने अपने पार्टी का बहुत ही महत्वपूर्ण व्यक्ति को खोया है। इस दौरान उन्होंने बलरामपुर जनपद के सपा के जिला अध्यक्ष एवं पूर्व सपा विधायकों से भी मुलाकात की। कार्यक्रम स्थल पर मौजूद जनता ने उनका अभिवादन किया।

अखिलेश यादव के बीजेपी पर निशाना

इस दौरान उन्होंने भाजपा पर निशाना साधा और कहा कि भाजपा ने कहीं कारखाने लगवाए हो तो वह बताएं। आरोप तो बीजेपी वाले समाजवादियों पर लगाते थे। लेकिन अब तो डबल इंजन की सरकार है। 40 लाख करोड़ का इन्वेस्टमेंट अगर यूपी में आ रहा है तो बलरामपुर, गोंडा में निवेश क्यों नहीं आ रहा? बेरोजगार इजराइल जा रहे हैं, अग्निवीर के लोग कपड़े उतार कर सड़क पर आंदोलन कर रहे हैं। इससे भाजपा कैसे बच पाएगी। बीजेपी को इस बात की चिंता करनी चाहिए कि उनके सांसदों का परफॉर्मेंस क्या है। और यह जो नई आवाज उठी है PDA वाली, 90% लोग इसमें शामिल है तो भारतीय जनता पार्टी कैसे बचेगी।

रिपोर्ट- योगेन्द्र त्रिपाठी

यह भी पढ़ें:-Delhi News: कोर्ट ने संजय सिंह को दी शपथ लेने की इजाजत, करना होगा इन शर्तों का पालन

Hindi Khabar APP: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *