Advertisement

UP: हरदुआगंज में चरम पर चल रहा जुए का खेल, पढ़ें पूरा मामला

Share
Advertisement

हरदुआगंज में इन दिनों जुआ और सट्टे का कारोबार चरम पर है। स्थानीय पुलिस को इसकी सटीक जानकारी होने के बावजूद कार्रवाई नहीं कर रही। गुरुवार को गांव मोरथल के निकट स्थित एक इंटर कालेज के पीछे जुए के फड़ का वीडियो सामने आया।

Advertisement

जिसमें जुआरी सुनसान जंगल मे लगे जुए के फड़ पर दांव लगाते दिख रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस फड़ पर आसपास गांवों के जुआरियों के अलावा, अलीगढ़ समेत दूसरे जिलों तक के जुआरी आते हैं। जुआ माफिया महीनेदारी सेट कर रास्तों की निगरानी कराकर फुल प्रूफ प्लांनिग से फड़ लगवा रहे हैं।

हर दो तीन दिन के बाद स्थान बदल जाता है। इसकी शिकायत कई बार थाने में करने पर कार्रवाई होने के बजाय शिकायत करने वालों के नाम जुआ माफिया तक पहुंच जाती है। पुलिसिया गठजोड़ के चलते लोग कुछ कहने से डरते हैं।

रिपोर्ट: संदीप शर्मा

ये भी पढ़ें:UP: निकाय चुनाव को लेकर देवरिया के मतदाताओं को साधेंगे सीएम योगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें