Advertisement

UP: गैस लीक होने से तीन घरों में लगी आग, लाखों का नुकसान

Share
Advertisement

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मामला फतेहपुर जनपद के चांदपुर थाना क्षेत्र के चकलाला गांव का है, जहां पर संदिग्ध परिस्थितियों में आग ने तीन घरों को अपने आगोश में ले लिया, वहीं अगर ग्रामीणों की बात मानी जाए तो बताया यही जा रहा है कि 7 या 8 साल की बच्ची द्वारा खाना बनाने के समय लगी आग ने गांव रहने वाले लालचंद बलराम और रामेश्वर के घरों में आग लग गई।

Advertisement

इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि एक घर में 3 सिलेंडर गैस से भरे हुए रखे थे और उन सिलेंडरों से गैस लीक होने ही आग लगने का कारण बताया जा रहा है। वहीं आग की लपटों को देखकर गांव वाले भयभीत होकर गांव छोड़कर भाग गए पर किसी तरह से हिम्मती ग्रामीणों द्वारा काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है।

वहीं दूसरी तरफ सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंच गई जब फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची है तो आग पर काबू पा लिया गया था। एक घर के गृह स्वामी बलराम ने बताया कि लगभग हमारा 300000 का नुकसान हुआ है इससे आकलन यही लगाया जा सकता है की तीन घरों की कुल संपत्ति लगभग 1000000 के नुकसान का आकलन किया गया है।

आपको बताते चलें की भयानक आग की चपेट में एक मवेशी भी जलकर खाक हो गया है। अब देखने की बात यह है इन गरीब परिवारों के लिए सरकार क्या मदद करती है।

(फतेहपुर से अमरदीप त्रिपाठी की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: UP: फैक्टरी में हुआ धमाका, आग से आधा दर्जन लोग झुलसे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *