Advertisement

UP: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ दौरे पर, करेंगे हजारों करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास

Share
Advertisement

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह शनिवार (18 मार्च) को उत्तर-प्रदेश की राजधानी लखनऊ के दौरे पर रहेंगे। रक्षामंत्री लखनऊ को कई बड़ी सौगात देंगे। राजनाथ सिंह 1449.68 करोड़ की लागत की 353 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। इस मौके पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उपस्थित रहेंगे। आपको बता दें कि राजनाथ सिंह दो दिन के लखनऊ पर रहेंगे।

Advertisement

ये रहेगा पूरा कार्यक्रम

सबसे पहले राजनाथ सिंह एयरपोर्ट से ऐशबाग रामलीला ग्राउंड रवाना होंगे। इसके बाद उद्योग व्यापार मंडल के होली मिलन समारोह में शामिल होंगे। कार्यक्रम के बाद 5-ए कालिदास मार्ग आवास जाएंगे। दोपहर 3.30 बजे शिलान्यास कार्यक्रम में जाएंगे। इसका आयोजन कॉल्विन कॉलेज ग्राउंड में किया गया है। इस दौरान 1449.68 करोड़ की लागत की 353 परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और कुछ की आधारशिला रखेंगे।

शाम 5.30 बजे डिवाइन हॉस्पिटल कार्यक्रम में जाएंगे। राजनाथ सिंह दो दिन के लखनऊ दौरे पर हैं। रविवार को 3.30 बजे पुस्तक का विमोचन कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इस दौरान “माटी के मसीहा” पुस्तक का विमोचन कार्यक्रम किया जाएगा। इसके बाद रक्षा मंत्री शाम 4.30 बजे एयरपोर्ट पहुंचेंगे और शाम 5 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

इन कामों की मिलेगी सौगात

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह यूपी की राजधानी लखनऊ में जिन कार्यों की सौगात देंगे उसमें राज्‍य, भूजल सूचना विज्ञान केन्‍द्र और भूजल भवन तथा भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्‍थान का उद्घाटन शामिल है। रक्षामंत्री प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत वसंत कुंज और शारदा नगर विस्‍तार योजना में दो हजार दो सौ छप्‍पन मकानों का, बख्‍शी का तालाब में राजकीय पॉलिटेक्निक का उद्घाटन शामिल हैं।

राजनाथ सिंह प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत वसंत कुंज योजना में चार हजार पांच सौ बारह मकानों की आधारशिला रखेंगे। रक्षामंत्री ग्रीन कॉरिडोर के अंतर्गत गौघाट में एक पुल के अलावा बटलर पैलेस झील के सौंदयीकरण का उद्धाटन भी करेंगे। राजनाथ सिंह रविवार को गोमती नगर में एक निजी अस्‍पताल का दौरा करेंगे और इंदिरा गांधी प्रतिष्‍ठान में पुस्‍तक विमोचन कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।

(लखनऊ से अवधेश सिंह की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: UP: 24 घंटे से बत्ती गुल, सड़कों पर उतरे गुस्साए लोग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें