Advertisement

UP Crime News: आशिकी थी सिर पर सवार, पति ने पत्नी और मासूम बेटी पर किया प्रहार, मौत

UP Crime News: Aashiqui was on his head, husband attacked wife and innocent daughter, death

UP Crime News: Aashiqui was on his head, husband attacked wife and innocent daughter, death

Share
Advertisement

UP Crime News: उत्तर प्रदेश स्थित ललितपुर से हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। ख़बर हैं कि एक पति ने अपनी पत्नी और एक साल की बेटी की निर्मम हत्या कर दी। जिसके बाद आरोपी ने घटना को लूटपाट और हत्या का रूप देने के लिए उसने अपना सिर दीवार में मारकर खुद को घायल कर लिया।सामान भी बिखेर दिया। लेकिन पुलिस जांच में वह फंस गया और उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

Advertisement

UP Crime News:

क्या है पूरा मामला

पूरा मामला ललितपुर के कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला चांदमारी मोहल्ले का है। जहां नीरज कुशवाहा (27) शादियों में सजावट का काम करता है। उसका एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा है। इसी बात को लेकर पत्नी मनीषा (22) से अक्सर उसका विवाद होता था। रविवार (7 दिसंबर) देर रात वह मोबाइल पर प्रेमिका से बात कर रहा था। तभी मनीषा की नींद खुल गई। पति को प्रेमिका से बात करते देख उसने विरोध किया। इस पर दोनों में झगड़ा होने लगा। देखते ही देखते बात बढ़ गई।  विवाद बढ़ जाने के कारण गुस्से में नीरज ने कमरे में रखे बैट से बीवी मनीषा पर ताबड़तोड़ हमला करना शुरू कर दिया। इसी दौरान उसकी एक साल की बेटी निपेक्षा जाग गई। नीरज ने उसको भी गला दबाकर मार डाला।

ये भी पढ़ें: Ayodhya Ram Mandir: रामनगरी के 3500 साल पहले के मिले पौराणिक सबूत

पत्नी व बेटी की हत्या के बाद नीरज ने खुद को बचाने के लिए षड्यंत्र रचा। अलमारी में रखे सामान को फैलाकर खून से सने बैट को छिपा दिया। पुलिस को गुमराह करने के लिए हत्यारे ने अपना सिर दिवार में दे मारा। जिससे पुलिस को उसपर शक न हो सके। जिसके बाद सुबह करीब पांच बजे उसने अपने मित्र को मोबाइल पर बताया कि घर में आधा दर्जन नकाबपोश बदमाशों ने लूटपाट कर उसकी पत्नी व पुत्री की हत्या कर दी। उसे भी घायल कर दिया है। यह सुनकर उसका मित्र और मोहल्ले के लोग घर पहुंचे और नीरज को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। एसपी मोहम्मद मुश्ताक, एएसपी अनिल कुमार सहित पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर जांच की।

दोहरे हत्याकांड का खुलासा करने के लिए एसपी ने एएसपी व सीओ सदर के नेतृत्व में छह टीमों का गठन किया। मोहल्ले व आसपास के घरों में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए। किसी भी फुटेज में बदमाश नहीं दिखे। इस कारण पुलिस को नीरज पर शक हुआ तो उसे हिरासत में ले लिया। पूछताछ में वह टूट गया और उसने दोनों हत्याओं का जुर्म स्वीकार कर लिया। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल बैट भी बरामद कर लिया है।

Follow us on: https://www.facebook.com/HKUPUK

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *