Advertisement

UP: वृंदावन पहुंचे सीएम योगी, PET CT स्कैन मशीन का किया उद्घाटन

Share
Advertisement

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज यानी बुधवार (26 जुलाई) को वृंदावन स्थित पवन हंस पर आगमन हुआ। जहां से सीएम का काफिला रामकिशन मिशन सेवाश्रम पहुंचा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने रामकिशन मिशन सेवा ट्रस्ट में कैंसर रोगियों के लिए पेट स्केनर का भी उद्घाटन किया। सीएम योगी उद्घाटन समारोह में करीब 1 घंटे की तक मौजूद रहे।

Advertisement

इसके बाद मुख्यमंत्री योगी ने रामकिशन मिशन सेवाश्रम में बने नवनिर्मित हॉल में भीड़ एवं ट्रैफिक प्रबंधन समिति के साथ समीक्षा बैठक की। इस बैठक में आला अधिकारियो के साथ मथुरा के विधायक गण एवं चौधरी लक्ष्मी नारायण कैबिनेट मंत्री समीक्षा बैठक में मौजूद रहे। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य वृंदावन में आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को बिना किसी असुविधा के साथ नियंत्रण करना था।

इस बैठक में कई बिन्दुओं पर विचार विमर्श किया गया। समीक्षा बैठक में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की असुविधा न हो इसको लेकर भी चर्चा की गई। सीएम योगी ने समीक्षा बैठक के बाद पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही लगातार बारिश से यमुना में बड़े जल स्तर से हुआ जलमग्न एरिया का भी हेलीकॉप्टर के द्वारा निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विश्व प्रसिद्ध ठाकुर बांके बिहारी मंदिर पहुंचे, जहां पर पूजा अर्चना की और बांके बिहारी जी का आशीर्वाद लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *