Advertisement

फतेहपुर: कर्ज के चलते पीडब्ल्यूडी के बेलदार ने दी जान, जांच में जुटी पुलिस

Share
Advertisement

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर से कर्ज की वजह से आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। दरअसल फतेहपुर सदर कोतवाली क्षेत्र के बक्शीपुर इलाके के रहने वाले पीडब्ल्यूडी में तैनात फोर्थ क्लास कर्मचारी ने संदिग्ध परिस्थितियों में घर में खुदकुशी कर ली।

Advertisement

घर में फांसी के फंदे से लटका हुआ शव देख परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बता दें कि वीरेंद्र कुमार शहर के पीडब्ल्यूडी कार्यालय में फोर्थ क्लास (बेलदार) के पद पर तैनात थे। शराब के आदी वीरेंद्र ने मकान बनवाने के लिए कुछ कर्ज भी ले रखा था। जिसके चलते वह मानसिक रूप से काफी दिनों से तनाव में चल रहे थे और उसी की वजह से उन्होंने अपने घर पर फंदे से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।

पत्नी निमंत्रण में कहीं बाहर गई थी। बच्चे स्कूल से लौटकर जब आए तो देखा अंदर से दरवाजा बंद था। उन्होंने किसी तरीके से दरवाजा खोला तो फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। इसके बाद स्थानीय की मदद से उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *