UP Board: बोर्ड परीक्षा में नहीं उतारने होंगे जूते मोज़े, यूपी बोर्ड ने जारी किया निर्देश

UP Board Exam: 16 फरवरी 2023 से कक्षा दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं शुरू होने जा रही है। ऐसे में यूपी बोर्ड ने परीक्षार्थियों को बड़ी राहत दी हैं। UP Board ने निर्देश जारी किया है कि इस बार परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों को जूते मोजे नहीं उतारने होगे। आपको बता दें कि इसके पहले यूपी बोर्ड के परीक्षार्थियों को परीक्षा के दौरान जूते-मोजे उतरवा दिए जाते थे।
टोल फ्री नंबर ज़ारी
यूपी बोर्ड नकल विहीन को लेकर हमेशा से सख्त रहा है। बोर्ड ने निर्देश दिया है कि परीक्षा केंद्रों के आस-पास फोटो कॉपी व स्कैनर का संचालन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। परीक्षा कक्ष में प्रवेश करने से पहले परीक्षार्थीयो की तलाशी ली जाएगी। उनके पास किसी प्रकार की नकल संबंधी कोई भी आपत्तिजनक वस्तु नहीं होनी चाहिए।
इसके साथ ही बोर्ड ने परीक्षाओं में नकल आदि की शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर 18001805310 व 18001805312 और वाट्सअप नंबर 9415866899 भी जारी किया है। सख्त निर्देश है कि परीक्षा केंद्रों की संख्या के आधार पर जिले को जोन-सेक्टर में बांटकर सिटी मजिस्ट्रेट, नायब तहसीलदार एसडीएम, तहसीलदार की नियुक्ति की जाए।
प्रयोगात्मक परीक्षा से वंचित परीक्षार्थियों को फिर मिलेगा मौका
आपको बता दें कि प्रयोगात्मक परीक्षाएं 8 फरवरी तक पूरी हो जाएगी। माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से कहा गया है कि वंचित परीक्षार्थियों को परीक्षा में दोबारा शामिल होने का मौका दिया जाएगा। प्रदेश के कई जिलों में बृहस्पतिवार को रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, भौतिक विज्ञान, भूगोल, ऑटोमोबाइल आदि की प्रयोगात्मक परीक्षा हुई।
ये भी पढ़ें : UP Board Result 2022: फेल होने पर हाईस्कूल की छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, परिवार में मचा कोहराम