Advertisement

UP: जमीन में हिस्सा न मिलने पर बेटे ने अपने ही मां-बाप की कुल्हाड़ी से काटकर की हत्या

Share
Advertisement

Uttar Pradesh: औरैया के दिबियापुर से एक सनसनी वारदात सामने आई है। दरअसल, एक बेटे ने चार बीघा जमीन में हिस्सा ना मिलने पर अपने ही मां-बाप को मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा कि आरोपी ने इस घटना को कुल्हाड़ी से अंजाम दिया। इस घटना के कारण इलाके में खौफ का माहौल है।

Advertisement

 यह है पूरी ख़बर

औरैया के दिबियापुर में चार बीघा जमीन में हिस्सा न मिलने से गुस्साए बेटे ने पहले कुल्हाड़ी से पिता की हत्या की। जब पास में लेटी सौतेली मां चिल्लाई तो उसे भी मार डाला। पत्नी के साथ मिलकर माता-पिता की हत्या की योजना दिन में ही बना डाली थी।पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद आरोपी ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि उसने अकेले ही कुल्हाड़ी से मारकर अपने माता-पिता की हत्या कर दी।

 आरोपी ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया की श्यामलाल राजपूत उसका पिता था। उसकी तीन सगी बहन और दो सगे भाई हैं। वहीं उसकी सौतेली मां रामजानकी से भी उसकी एक बहन है।

हत्या का कारण बताते हुए आरोपी ने कहा कि उसके पिता ने चार बीघा जमीन को भाई उमाकांत और सर्वेस के नाम कर दिया था। जिससे नाराज आरोपी ने अपनी पत्नी ऊषा के साथ मिलकर माता-पिता को सोते हुए ही कुल्हाड़ी से काट डालने की योजना बनाई।

रात में घर से अकेले कुल्हाड़ी लेकर छप्पर में सो रहे माता पिता के पास पहुंचा। पहले पिता श्याम लाल पर कुल्हाड़ी से हमला किया। जब सौतेली मां चिल्लाई तो उनपर भी कुल्हाड़ी से हमला बोल दिया। वह तब तक वार करता रहा, जब तक दोनों की मौत नहीं हो गई। 
पास में बगीचे में नाली के किनारे कुल्हाड़ी छिपा कर फरार हो गया था। एसपी ने बताया कि थाना दिबियापुर पुलिस टीम को सोमवार को सूचना मिली कि 14 सितंबर की रात में बुजुर्ग दंपती की हत्या के आरोपी बिझाई पुल पर कहीं भागने की फिराक में खड़े हैं। 
दिबियापुर थाने की पुलिस टीम में शामिल प्रभारी निरीक्षक रामसहाय सिंह, दरोगा देवेंद्र प्रसाद, दरोगा सुरेश चंद्र, दरोगा पूजा सोलंकी ने एसओजी टीम के साथ मिलकर हत्यारोपी रमाकांत एवं उसकी पत्नी ऊषा देवी को गिरफ्तार करने के लिए घेराबंदी की। 

आरोपी भागने लगे तो कांबिंग करते हुए गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि 14 सितंबर की रात पुरानी दिबियापुर में बुजुर्ग दंपती श्यामलाल राजपूत और उसकी पत्नी रामजानकारी की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में मृतक के बेटे उमाकांत ने अपने बड़े भाई रमाकांत पर हत्या का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।

ये भी पढ़ें: महिला आरक्षण : यूपी चुनाव में महिलाओं की बढ़ेगी भागीदारी, अब लोकसभा और विधानसभा में मिलेंगी सीटें

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *