Advertisement

उन्नाव: गांजा तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, पुलिस ने 6 आरोपियों को धर दबोचा

Share
Advertisement

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में पुलिस और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने लखनऊ कानपुर हाइवे पर अंतराज्यीय गिरोह के 6 सदस्यों को दबोचा है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 197 किलो 5 सौ ग्राम अवैध गांजा बरामद किया है। पकड़े गए अभियुक्त गाजियाबाद, कन्नौज और राजस्थान के रहने वाले हैं। सीओ सिटी आशुतोष कुमार ने प्रेसवार्ता कर गिरोह का खुलासा किया है।

Advertisement

दरअसल उन्नाव पुलिस को उस वक्त बड़ी सफलता मिली जब दही थाना पुलिस और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने मुखबिर की सूचना पर लखनऊ कानपुर नेशनल हाइवे पर चेकिंग के दौरान एक कंटेनर को रोका। पुलिस ने जब कंटेनर को रोका और जांच की तो बड़ी सफलता लगी। पुलिस ने कंटेनर से 197 किलो 500 ग्राम गांजा तस्करी का पकड़ा है। पुलिस ने मौके से अंतर्राज्यीय गिरोह के 6 सदस्यों को पकड़ा है।

आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में बताया की उड़ीसा से एक व्यक्ति गांजा देता था और रोजी रोटी के लिए आरोपी इसे फुटकर में बेचते थे, पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की है। वहीं पुलिस ने कन्नौज के रहने वाले राकेश कुमार, गाजियाबाद के रहने वाले मंगल, सतवीर, टीटू राम, अर्जुन को गिरफ्तार किया है। वहीं राजस्थान भरतपुर के रहने वाले राजेश को अरेस्ट किया है।

सीओ सिटी आशुतोष कुमार ने पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता कर पूरे मामले का खुलासा किया है। सीओ सिटी आशुतोष कुमार ने प्रेसवार्ता कर खुलासा करते हुए बताया की सूचना पर एक कंटेनर को पकड़ा गया है, मौके से 197 किलो पांच सौ ग्राम गांजा बरामद किया है। सीओ सिटी ने खुलासा करते हुए बताया की 4 आरोपी गाजियाबाद, 1 राजस्थान और 1 कन्नौज का रहने वाला है, आरोपी अलग अलग जनपदों में गांजा बेचते हैं, अभी इसमें गहराई से जांच की जा रही है, इसमें जो सप्लायर का नाम सामने आया है, उसका भी पता लगाया जा रहा है। सीओ सिटी आशुतोष कुमार ने बताया की मंगल गिरोह का नेता है और जो राकेश है वो कंटेनर मालिक के साथ ही ड्राइवर भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *