Advertisement

यूपी के इस किसान ने कर दिया कमाल, एक साथ लगी 4 सरकारी नौकरी, CM योगी ने की तारीफ

Share
Advertisement

कहते हैं प्रतिभा न तो उम्र देखती है न ही गरीबी-अमीरी, अगर व्यक्ति के अन्दर कुछ कर गुजरने की क्षमता है तो वो कोई भी मंजिल आसानी से प्राप्त कर सकता है। यह बात एकदम सिद्ध कर दिखाया बस्ती के किसान हनुमंत प्रसाद सिंह ने, जिन्होंने खेती-किसानी के साथ ही एक साथ एक नहीं दो नहीं चार नौकरी हासिल करने में कामयाबी हासिल की है। जिनको बीते सप्ताह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नियुक्ति पत्र प्रदान किया है।

Advertisement

पढ़ाई में मेधावी बस्ती के हरैया तहसील निवासी हनुमंत प्रसाद सिंह एमए करने के बाद सिविल सेवा की तैयारी करने लगे और उनकी मेहनत रास भी आई और उन्होंने तीन बार यूपीएससी की प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा पास भी की लेकिन साक्षात्कार में उनको सफलता न मिल सकी जिससे उनके हाथ में निराशा हासिल हुई। इसी बीच उनके पिता जी का देहांत हो गया। मजबूरी में उनको तैयारी छोड़कर घर वापस आना पड़ा और यहां आकर खेती किसानी शुरु की।

CM योगी ने दिया नियुक्त पत्र

इसी बीच सूबे में हवा बदली और हनुमंत के चाचा ने उनको फिर से तैयारी करने को बोला, जिसके बाद हनुमंत ने फिर से तैयारी शुरू की और एक साथ चार परीक्षाओं में सफलता हासिल की, जिनको सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने नियुक्त पत्र देते हुए उनके संघर्षके खुद कायल हो गए और जमकर शाबाशी दी। समीक्षा अधिकारी बने हनुमंत प्रसाद सिंह ने बताया कि मुझे गर्व है की सूबे के मुखिया द्वारा मुझे नियुक्ति पत्र मिला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *