संगीत सोम के बयान पर सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क का पलटवार, कहा- ‘अलग राज्य बनाने में कोई बुराई नहीं..’

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले पश्चिमी यूपी को अलग राज्य बनाने की मांग उठ रही है। केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान पश्चिमी यूपी को अलग राज्य बनाने की बात जाट संसद में उठा चुके हैं। वहीं, बीजेपी के ही नेता संगीत सोम इसका विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि पश्चिमी यूपी अलग राज्य बन जाने से वह मिनी पाकिस्तान हो जाएगा।
दोनों ही नेताओं के विरोधाभासी बयानों पर अब संभल के सपा सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क ने चुटकी ली है। उन्होंने कहा है कि पहले बीजेपी नेताओं की एक राय हो हालांकि उन्होंने साफ कहा कि अलग राज्य बनने से व्यवस्थाएं ठीक होंगी। वहीं, उन्होंने संगीत सोम के पश्चिमी यूपी के मिनी पाकिस्तान बन जाने के दावे को गलत बताया है।
‘अलग राज्य बनाने में किसी तरह की बुराई नहीं’
संभल के दीपा सराय स्थित अपने आवास पर सपा सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क ने मंगलवार को पत्रकार वार्ता में कहा कि पश्चिमी यूपी को अलग राज्य बनाने की बीकेडी के जमाने में मांग उठी थी। उन्होंने कहा कि अलग राज्य बन जाने में कोई बुराई नहीं है क्योंकि उत्तर प्रदेश बहुत बड़ा राज्य है इसको छोटा करके अलग स्टेट बना दिया जाए इसमें किसी तरह की बुराई नहीं है।
बीजेपी नेताओं के बयान पर बोले बर्क
संजीव बालियान और संगीत सोम के बयानों को लेकर उन्होंने कहा कि पहले तो बीजेपी नेता अपनी राय एक करें फिर उसके बाद कोई और बात करें केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के पश्चिमी यूपी को अलग राज्य बनाने की मांग का समर्थन करने वाले सपा सांसद डॉ बर्क ने भाजपा नेता संगीत सोम के बयान पर कहा कि पश्चिमी यूपी मिनी पाकिस्तान क्यों हो जाएगा?
उन्होंने कहा कि यह भी हिंदुस्तान का हिस्सा है और हिंदुस्तान का ही हिस्सा रहेगा भले ही स्टेट का नाम अलग हो जाएगा। पश्चिमी यूपी में मुस्लिम आबादी बढ़ने पर उन्होंने कहा कि मुस्लिम आबादी बढ़ रही है इससे क्या मतलब है। इससे क्या पश्चिमी यूपी मिनी पाकिस्तान हो जाएगा।