UP: जमीनी विवाद के चलते युवक ने ब्लेड से काटा गला, फिर हुआ ये…

Uttar Pradesh: फतेहपुर जनपद के ललौली थाना क्षेत्र के सुजानपुर गांव में युवक ने ब्लेड से अपनी गर्दन काटकर आत्महत्या का प्रयास किया। जिसकी जानकारी परिजनों को हुई तो तुरन्त घटना की सूचना सरकारी हॉस्पिटल को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एम्बुलेन्स घायल अवस्था में युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची।
यह है पूरा मामला
बता दें कि थाना क्षेत्र के सुजानपुर गांव निवासी छोटे वंसी का 30 वर्षीय पुत्र सजय ने घर मे खुद अपना गला काट कर आत्महत्या करने का प्रयास किया। जिसकी जानकारी उसके परिजनों को हुई तो वे तुरन्त घटना की सूचना सरकारी एम्बुलेन्स को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एम्बुलेन्स घायल अवस्था मे युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर युवक को भर्ती कर उसका इलाज कर रहे है।
वहीं, युवक के साथ आई उसकी पत्नी सोनी के अनुसार उनकी 10 बिस्वा खेत की ज़मीन थी उसको महिला के देवर डब्बू ने 3 लाख 70 हज़ार रुपए में तय कर अपने नाम लिखा लिया। ज़मीन अपने नाम लिखाने के बाद सिर्फ 5 हज़ार रुपए दिए बाकी पैसे नही दे रहा। उसी के चलते महिला के पति संजय ने ब्लेड से अपनी गर्दन काट कर आत्महत्या का प्रयास किया। महिला ने गर्दन काटते हुए अपने पति को देख लिया और ब्लेड छीन कर फेंका।
जिसके बाद युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर जाया गया। युवक का इलाज कर रहे डॉक्टर अजय श्रीवास्तव ने बताया कि ललौली थानां क्षेत्र में एक युवक ने अपने हाथ से अपनी गर्दन काटकर आत्महत्या का प्रयास किया है। उसको इलाज के लिए यहां लाया गया है। गर्दन में टांके लगा दिए गए है इलाज किया जा रहा है।
(फतेहपुर से अमरदीप त्रिपाठी की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: Maharajganj: बसों-ट्रकों से RTO के नाम पर अवैध वसूली करने वाले दो अभियुक्त हुए गिरफ्तार