Advertisement

सपा नेता ने जनसभा में धार्मिक जहर उगला, 41 लोगों पर मुकदमा दर्ज

Share
Advertisement

मेरठ में सपा के चुनावी मंच से हेट स्पीच के मामले में सपा नेता सहित 41 अन्य लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ है। आचार संहिता का उल्लंघन करने पर इन सभी लोगों पर मुकदमा हुआ है।

Advertisement

चुनावी मंच पर अकबर नाम के सपा नेता ने धार्मिक जहर उगलकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की और लोगों को खुलकर भड़काया। सपा नेता के भड़काऊ भाषण का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया हे।

मेरठ के सरधना सीट से चेयरमैन प्रत्याशी सबीला अंसारी के समर्थकों ने सभा की थी। सभा सरधना के मोहल्ला तकियाकैत में थी। सबीला सपा के टिकट पर सरधना सीट से चुनाव लड़ रही हैं। सबीला के समर्थकों ने सभा बुलाई। सभा में सपा नेता हाजी अकबर ने जमकर जहर उगला। हाजी अकबर ने भरी पब्लिक के बीच धार्मिक भावनाएं भड़काने और माहौल बिगाड़ने वाली भड़काऊ बातें मंच से बोली। सपा नेता की हेट स्पीच का वीडियो शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस वीडियो के आधार पर थाना पुलिस ने हाजी अकबर, सपा प्रत्याशी सबीला अंसारी के पति नाजिम और 40 अज्ञात पर आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया है।

सपा नेता ने भाषण में कहा कि कहा कि सरधना में जहां तक हमारी पावर है, हम रहेंगे। सरधना की सीट पर 15 साल से हमारा कब्जा है और रहेगा। हम ये कब्जा किसी सूरत में नहीं छोड़ेंगे। जो लोग आज नेता बनते हो, और लोगों को धोखा दे रहे हो, ये सोच रहे हो कि आज का मुसलमान पागल है तो भूल जाओ। सपा नेता ने आगे कहा कि अगर नेता सोचते हो कि आज 1988 वाला मुसलमान है तो अपने दिमाग से गलतफहमी निकाल दें। आज का मुसलमान बहुत होशियार है वो सीट जीतकर दिखाएगा। आगे कहा कि सरधने के अंदर निजाम चौथी बार चेयरमैन बनेंगे।

हाजी अकबर ने मंच से हेट स्पीच दी और धार्मिक जहर उगला। कहा अपनी सीट हम नहीं छोड़ेंगे। हमें 88 वाला मुसलमान समझने की भूल न की जाए। बता दें कि मेरठ में 1988 के सांप्रदायिक दंगे हुए थे। इन दंगों में मलियाना, हाशिमपुरा में मुस्लिमों की हत्याएं हुई थीं। एसओ रमाकांत पचौरी ने बताया कि सपा नेता अकबर, प्रत्याशी पति नाजिम और 40 अज्ञात पर वीडियो के आधार पर आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया है।

(मेरठ से मनीष पराशर की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: Guddu Muslim को दिल्ली पुलिस ने तलब किया, उसके पुराने घर पर चिपकाया नोटिस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें