Advertisement

Shamli: टिकट नहीं मिलने पर पूर्व सभासद ने खाया जहर, अस्पताल में तोड़ा दम

Share
Advertisement

उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव का ऐलान हो चुका है। चुनावी मैदान में राजनीतिक दलों के सभी उम्मीदवार और भावी प्रत्याशी जोर दिखा रहे हैं। लेकिन यूपी के शामली से एक होशफाख्ता कर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, शामली में पूर्व सभासद दीपक सैनी ने चुनाव लड़ने के लिए पार्टी से टिकट ना मिलने पर जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जान दे दी।

Advertisement

बता दें कि दीपक सैनी पिछले काफी समय से परिवार और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे। वह पहले भी क्षेत्र से सभासद रह चुके हैं तो ऐसे में उन्हें भी इस बात का पूरा विश्वास था कि उन्हें चुनावी मैदान में उतरने के लिए पार्टी से टिकट जरूर मिलेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। रविवार (16 अप्रैल) शाम को जब उत्तर प्रदेश में भाजपा ने शामली समेत कई जिलों में सभासद के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की लेकिन लिस्ट में पूर्व सभासद दीपक सैनी का नाम नहीं था।

ये देखते ही दीपक को गहरा सदमा लगा। जिसके बाद दीपक ने जहरीला पदार्थ खा लिया। परिजनों ने हालत को देखते हुए आनन-फानन में दीपक को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया। वहां से मेरठ के हॉस्पिटल में रेफर कर दिया गया, जहां दीपक की सांसों ने उसका साथ छोड़ दिया।

बीजेपी से रह चुके हैं सभासद

दीपक सैनी पिछली बार बीजेपी के सिंबल से सभासद का चुनाव जीते थे। वह शामली में वार्ड नंबर 3 में दोबारा चुनाव लड़ने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे थे, दीपक को लग रहा था कि पिछली बार की जीत को देखते हुए पार्टी एक बार फिर उन पर विश्वास करते हुए चुनावी मैदान में उतारेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ, जिसके चलते दीपक सैनी ने अपनी जान दे दी।

निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान

उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। 9 अप्रैल को राज्य निर्वाचन आयोग के अध्यक्ष मनोज कुमार ने प्रेस कॉफ्रेंस करते हुए चुनाव की तारीखों का ऐलान किया था। बता दें कि यूपी में दो चरणों में निकाय चुनाव संपन्न होगा। पहले चरण का चुनाव 4 मई और दूसरे चरण का चुनाव 11 मई को होगा और 13 मई को नतीजे सामने आएंगे।

ये भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट पहुंचा अतीक-अशरफ की हत्या का मामला, पुराने एनकाउंटरों की जांच की मांग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *