Advertisement

Sambhal: पुलिस का कोल्डस्टोर मालिकों के घर पर छापा, पढ़िए पूरा मामला

Share
Advertisement

संभल जिले के चर्चित कोल्डस्टोर हादसे के आरोपी कोल्डस्टोर मालिकों के घर पुलिस छापेमारी कर रही है। तहसीलदार की मौजूदगी में साक्ष्य संकलन के लिए यह छापेमारी हो रही है देर रात्रि पुलिस प्रशासन ने कोल्ड स्टोर मालिकों के घर पर छापा मारा था।

Advertisement

संभल जिले के चंदौसी स्थित कोल्डस्टोर के मालिक अंकुर अग्रवाल और रोहित अग्रवाल के घर बुधवार की देर रात पुलिस प्रशासन की टीम पहुंची। जहां घर में दस्तावेजों की तलाश की गई। मौके पर एसओजी के अलावा भारी तादात में पुलिस प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे। देर रात पुलिस प्रशासन की टीम ने कोल्ड स्टोर मालिकों के घर पर छापामार कार्रवाई की तो हड़कंप मच गया मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई।

छापामार कार्रवाई के दौरान पहुंचे तहसीलदार निश्चय सिंह ने बताया कि कोल्ड स्टोर हादसे के मामले में साक्ष्य संकलन करने के लिए कोल्ड स्टोर मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। कार्रवाई के बाद ही आगे की जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।

बताते चलें कि बीती 16 मार्च को चंदौसी के ए आर कोल्ड स्टोर का चेंबर गिरने से 24 मजदूर दब गए थे जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने रेस्क्यू चलाया था। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ सहित तमाम टीमों ने करीब 30 घंटे की मेहनत के बाद 10 लोगों को जीवित निकाला था जबकि 14 की मौत हो गई थी।

इस मामले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूरी घटना की जांच के लिए कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह को निर्देश दिए थे। वहीं इस मामले में कोल्ड स्टोर मालिक रोहित अग्रवाल और अंकुर अग्रवाल के खिलाफ धारा 304 के तहत मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी की गई थी। पूरे प्रकरण की न्यायिक जांच का कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह ने आदेश दिया था।

रिपोर्टः अरुण कुमार, संभल

ये भी पढ़ें: UP: खून से लतपत जंगल में पड़ी मिली कारोबारी की लाश, परिजनों ने की सड़क जाम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *