संभल: शिक्षकों की पिटाई से आहत होकर छात्र ने किया सुसाइड, FIR दर्ज

संभल जिले के गुन्नौर थाना इलाके के गांव में एक 15 वर्षीय छात्र का अपने ही घर में फांसी पर लटका हुआ शव मिला है। छात्र की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। इस मामले में पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर निजी स्कूल के दो शिक्षकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। छात्र के आत्मघाती कदम उठाने के पीछे की वजह शिक्षकों द्वारा स्कूल में बंदकर पिटाई करने से आहत होकर बताई जा रही है।
छात्र के सुसाइड का पूरा मामला गुन्नौर थाना इलाके के गांव कैल का है। गांव निवासी 15 वर्षीय दानवीर कक्षा 7 का छात्र था वह गांव के ही निजी स्कूल में पढ़ता था। सोमवार को उसका शव घर में फांसी के फंदे पर झूलता हुआ मिला। छात्र के सुसाइड करने की घटना से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही थाना पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई। पुलिस ने मृतक छात्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। पुलिस ने इस मामले में परिजनों की तहरीर के आधार पर निजी स्कूल के दो शिक्षकों धर्मवीर और हेमंत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है
।
बताया जा रहा है कि छात्र कई दिन से स्कूल नहीं गया था। आरोप के अनुसार सोमवार सुबह स्कूल के दो शिक्षक छात्र के घर पहुंचे और उसे घर से जबरन स्कूल ले गए आरोप है कि दोनों शिक्षकों ने छात्र को स्कूल के कक्ष में बंद कर उसकी जमकर पिटाई कर डाली जिससे आहत होकर उसने घर पर आकर फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। छात्र की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। वहीं आरोपी शिक्षक मौके से फरार हैं।
पुलिस क्षेत्राधिकारी गुन्नौर आलोक कुमार सिद्धू ने बताया कि सोमवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि एक 15 वर्षीय छात्र ने फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। मृतक के पिता की तहरीर के आधार पर दो शिक्षकों के खिलाफ धारा 323, 504 और 306 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अग्रिम विधिक कार्रवाई जारी है। पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। बताते चलें की छात्र की मौत से परिवार में मातम छाया हुआ है। फिलहाल पुलिस मृतक छात्र की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने का इंतजार कर रही है, जिससे मौत की वजह साफ हो सके।
रिपोर्ट – अरुण कुमार, संवाददाता, संभल