Advertisement

Umesh Pal हत्याकांड के आरोपियों पर बढ़ाई गई इनाम राशि, अब मिलेंगे इतने रूपए

Share
Advertisement

उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। पुलिस ने उमेश पाल हत्याकांड के पांचों आरोपियों की इनामी राशि बढ़ा दी है। अब इस राशि को बढ़ाकर पांच-पांच लाख रुपए कर दिया है। यानी अब जो भी इस हत्याकांड के आरोपियों की जानकारी पुलिस को देगा, उसे पांच लाख रुपए का इनाम दिया जायेगा।

Advertisement

पहले भी बढ़ाई गई इनाम राशि

इससे पहले 5 मार्च को भी पुलिस ने आरोपियों पर घोषित इनाम की राशि बढ़ाई थी। तब इनाम की राशि में 2 लाख रुपए की वृद्धि की गई थी। सबसे पहले इनाम की राशि केवल 50 हजार रुपए रखी गई थी लेकिन 5 मार्च को इसे बढ़ाकर 2.50 लाख रुपए कर दिया गया। इसके बाद सोमवार को इसे बढ़ाकर पांच लाख रुपए कर दिया गया है। इस मामले में 9 आरोपी हैं लेकिन पुलिस के मुताबिक पांच मुख्य आरोपीयों पर 5 लाख का इनाम किया गया है।

ये हैं मास्टरमाइंड और हत्यारे

बता दें कि उमेश पाल की हत्या के पीछे उमेश की पत्नी ने पूर्व सांसद अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और उसके परिवार का हाथ बताया है। उमेश की पत्नी ने अतीक और उसके परिवार के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवाई है। अब तक की पुलिस कार्रवाई में भी यही देखा गया है क्योंकि जिन शूटरों के पुलिस मुठभेड़ में एनकाउंटर हुए, उनके तार अतीक से जुड़े हुए थे। इस पूरे मामले में 9 लोगों को आरोपी बनाया गया है। उमेश पाल की पत्नी जया पाल की शिकायत के आधार पर धूमनगंज थाने में अतीक अहमद, उसके भाई अशरफ (Ashraf), पत्नी शाइस्ता परवीन (Shaista Parveen), दो बेटों, सहयोगी गुड्डू मुस्लिम (Guddu Muslim) और गुलाम (Gulam) समेत नौ अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

क्या है पूरा मामला

25 जनवरी 2005 को बसपा के पूर्व विधायक राजू पाल (Raju Pal) अस्पताल से अपने घर लौट रहे थे। उसी वक्त स्कॉर्पियो कार पर सवार कुछ हमलावरों ने राजू पाल पर गोलियां बरसा दी। उमेश पाल राजू पाल के साले थे और राजू पाल की हत्या के मामले में मुख्य गवाह थे। 24 फरवरी 2023 को उमेश पाल की भी हत्या कर दी गई। उनके साथ सुरक्षा में 2 गनर भी थे, उनमें से एक की मौत हो गई। पीड़ित परिवार ने उमेश पाल की हत्या का आरोप पूर्व सांसद अतीक अहमद और उसके परिवार पर लगाया है। परिवार ने अतीक और उसके परिवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

ये भी पढ़ें: पति ने की पत्नी की धारदार हथियार से की हत्या, ये थी वजह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *