Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश में कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का करेंगे शुभारंभ

Share
Advertisement

नई दिल्ली: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश के लिए रवाना होंगे। जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी सुबह करीब 10 बजे कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे।

Advertisement

इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी सुबह 11.30 बजे महापरिनिर्वाण मंदिर में अभिधम्म दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे। जिसके बाद दोपहर 1.15 बजे पीएम मोदी कुशीनगर में कुछ परियोजनाओं का उद्घाटन और विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे।

मालूम हो कि सौ से अधिक श्रीलंकाई बौद्ध भिक्षुओं और 12 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को लेकर पहली उड़ान कोलंबो से कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचेगी। प्रतिनिधिमंडल में श्रीलंका के पांच कैबिनेट मंत्री भी होंगे।

बता दें कि कुशीनगर अंतर्राष्‍ट्रीय हवाई अड्डा 260 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुआ है। इस हवाई अड्डे के शुरू होने से बुद्ध सर्किट से जुडे स्‍थानों पर पर्यटन को बढावा मिलेगा।

साथ ही पीएम मोदी महापरिनिर्वाण मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे और बौद्धि वृक्ष का पौधा भी लगांएगे। वहीं इस कार्यक्रम में श्रीलंका, थाईलैड, नेपाल, भूटान, दक्षिण कोरिया, और कंबोडिया के प्रमुख भिक्षु और कई देशों के राजदूत भी शामिल होंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुशीनगर में बरवा जंगल में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में भी हिस्‍सा लेंगे। इसके साथ ही वे कुशीनगर में राजकीय चिकित्‍सा महाविद्यालय की आधाशिला भी रखेंगे।

जानकारी के अनुसार इस कॉलेज पर 280 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च किए जाएंगे। वहीं कॉलेज में पांच सौ बेड का अस्पताल होगा। जिसमें 2022-23 सत्र में एमबीबीएस पाठ्यक्रम के सौ विद्यार्थियों को प्रवेश मिलेगा। पीएम मोदी 180 करोड़ से अधिक लागत से शुरू होने वाली 12 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और आधारशिला रखेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें