Advertisement

अनोखी शादी में पुलिस बनी पंडित, सात वचनों के साथ दी कानून की जानकारी

Share
Advertisement

आपने पुलिस को अब तक कानून का पालन कराते, सख्ती दिखाते या फिर समाजसेवा करते ही देखा होगा, लेकिन किसी पुलिसकर्मी को शादी के मंत्र पढ़ते हुए फेरे करवाते नहीं देखा होगा। उत्तर प्रदेश के अम्बेडकरनगर जिले में एक ऐसी शादी हुई, जिसमें वर-वधु पक्ष को फेरे कराने के लिए कोई पंडित नहीं मिला तो एक पुलिसकर्मी ने शादी के मंत्र पढ़े और ने वर-वधु को सात वचनों के साथ कानून की जानकारी भी दी।

Advertisement

वैवाहिक कार्यक्रमों के बीच रोचक मामले भी लगातार सामने आ रहे हैं। मामला अम्बेडकर नगर जिले के अकबरपुर तहसील क्षेत्र के करतोरा गांव का है। जहां एक पुलिसकर्मी की पंडिताई में शादी हुई।

यह मामला अकबरपुर के सदरपुर गांव से लोना समुदाय से वर पक्ष की बारात जब पहुंची तो नशे में धुत दोनो पक्षों में हुई कहासुनी के दौरान जमकर मारपीट हो गई, जिसमें दूल्हे सहित सभी बाराती भाग खड़े हुए। तो बधू पक्ष ने डायल 112 कर मदद की गुहार लगाई।

मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने वर, वधू दोनो पक्षों से वार्ता कर विवाह करने के लिए तो राजी कर लिया लेकिन जब मंत्र पढ़ने की बारी आई तो वहां कोई पंडित नहीं मिला। अब फेरे हों तो कैसे। वर-वधु पक्ष के सामने संकट खड़ा हो गया तो मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी ने खुद पंडित की भूमिका अदा करने को तैयार हो गया और मंत्रों को पढ़कर विवाह संपन्न कराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें