Advertisement

PM मोदी का पिथौरागढ़ दौरा, महेंद्र भट्ट बोले- ‘सौगातों से झोली भरने वाली है..’

Share
Advertisement

Pithoragarh News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के 12 अक्टूबर को उत्तराखंड (Uttarakhand) में पिथौरागढ़ के दौरे पर रहेंगे। यहां पीएम मोदी स्पोर्ट्स स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी के दौरे के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं।

Advertisement

सुरक्षा के लिए होंगे 200 पुलिसकर्मी तैनात

बता दें कि प्रधानमंत्री की जनसभा के दौरान सुरक्षा के लिए 1200 पुलिस जवान तैनात रहेंगे। वहीं, मुख्य अतिथियों के आगमन के समय निर्धारित सड़क मार्ग पर वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। पुलिस कार्यक्रम स्थल और उसके आसपास के मकानों मे किराएदारों बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन कर रही है। बाहरी क्षेत्रों से आने वाले वाहनों को जीआईसी मे पार्क किया जाएगा।

‘पीएम मोदी का दौरा अभूतपूर्व और ऐतिहासिक होगा’

वहीं, दूसरी तरफ भाजपा की तैयारी भी जोरों पर है। भाजपा ने स्पष्ट किया है कि पीएम मोदी का दौरा अभूतपूर्व और जनसभा ऐतिहासिक होने जा रही है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट (Mahendra Bhatt) ने पार्टी मुख्यालय पर मीडिया से रूबरू होते हुए कहा है कि देश दुनिया के सबसे लोकप्रिय और शक्तिशाली प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं एवं जनमानस में जबरदस्त उत्साह है।

‘केंद्र की सौगातों से भरने वाली झोली है’

उन्होंने कहा कि पार्टी पीएम मोदी का पारंपरिक एवं सांस्कृतिक तरीके से स्वागत हर उस स्थान पर करने वाली है, जहां-जहां वह जाएंगे। पीएम मोदी के मार्गदर्शन को लेकर जनमानस भी बेहद उत्सुक है, लिहाजा पार्टी कार्यकर्ता पिथौरागढ़ की जनसभा को ऐतिहासिक बनाने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के विकास में पीएम मोदी का अतुलनीय योगदान रहा है। उनका राज्यवासियों से लगाव बताता है कि उनकी झोली एक बार फिर केंद्र की सौगातों से भरने वाली है।

खुद सीएम धामी करेंगे तैयारियों का निरीक्षण

भट्ट ने बताया कि प्रधानमंत्री के दौरे की सांगठनिक तैयारियों को लेकर वे स्वयं कल पिथौरागढ़ जा रहे हैं। जिसमें वे भारत की शान और पार्टी के अभिमान मोदी जी के स्वागत कार्यक्रम और जनसभा की तैयारियों को परखते हुए अंतिम रूप देंगे। उन्होंने कहा, हमारा प्रयास है कि उनके स्वागत में राज्य की सांस्कृतिक, पारंपरिक और धार्मिक पहचान नजर आए। महेंद्र भट्ट ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) भी एक दिन पहले प्रशासनिक तैयारियों का निरीक्षण करने पहुंचेंगे।

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में पूरे साल घूमेगा पर्यटन उद्योग का पहिया, एडवेंचर में भी पर्यटकों का खींच रहा ध्यान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *