Advertisement

Pilibhit: बदमाशों ने व्यापारी के घर में डकैती की घटना को दिया अंजाम

Share
Advertisement

Pilibhit: पीलीभीत (Pilibhit) के पूरनपुर थाना क्षेत्र में हथियारों से लैस बदमाशों ने एक व्यापारी के घर में डकैती की घटना को अंजाम दिया। शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है लेकिन खाने से चंद कदम दूरी पर हुई डकैती की वारदात के बाद पूरे शहर में दहशत का माहौल है।

Advertisement

दरअसल पीलीभीत (Pilibhit) की पूरनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रामपुरा तालुके महाराजपुर गांव में बीती रात कर सवार पांच बदमाशों ने एक किराना व्यापारी के घर घुसकर पूरे परिवार को गन पॉइंट पर लेकर लाखों की नगदी और सोने चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गए। साथ ही साथ बदमाशो ने घर के दो मोबाइल और सीसीटीवी की डी सी बी आर भी निकलवा ली और साथ में ले गए। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस एसओजी की टीम डकैतों की तालाश में जुटी है।

वहीं डॉग स्क्वायड फिंगर प्रिंटिं एक्सपर्ट टीम ने भी मौके पर पहुंच कर निरीक्षण किया है और अधिकारी मामले की जांच में जुटे हुए हैं साथ ही मौके पर पहुंचे भाजपा विधायक बाबूराम पासवान ने परिवार वालों को जल्द ही घटना का खुलासा करवाने का आश्वासन भी दिया है। लेकिन खाने से कुछ ही दूरी पर हुई इस बड़ी वारदात के बाद पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं।

(पीलीभीत से सतेंद्र कुमार की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें: Moradabad: व्यापारियों ने सरकार से पीतल व्यापार में Ta में राहत देने की मांग की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *