Advertisement

Old Man Sleeps Next To Burning Pyre जलती चिता के बगल में बिस्तर बिछाकर लेट गया बुजुर्ग, कहानी रुला देगी

old man sleeps next to burning pyre

old man sleeps next to burning pyre

Share
Advertisement

Old Man Sleeps Next To Burning Pyre उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से एक दिल-दहला देने वाली तस्वीर सामने आई है। बेबसी और लाचारी क्या होती है, इस बात का अंदाजा हम इस तस्वीर से लगा सकते हैं। तस्वीर में एक बुजुर्ग ठंड से बचने के लिए जलती हुई चिता के बगल में जमीन पर सोया Old Man Sleeps Next To Burning Pyre हुआ है। इस फोटो के वायरल होने के बाद जिला प्रशासन और नगर निगम की टीम ने बुजुर्ग को रैन बसेरे में ठहराया है। आईए आपको बताते है इस बुजुर्ग की पूरी कहानी….

Advertisement

बुजुर्ग की पूरी कहानी

बुजुर्ग कानपुर के रानीघाट का है। जहां स्थित बुजुर्ग (प्रेमशंकर दुबे) के घर में माता-पिता, दो भाई और तीन बहनों थी। लेकिन 20 साल पहले एक-एक कर माता-पिता के साथ साथ दोनों भाइयों और तीनों बहनों की मौत हो गई। जिसके कारण कभी छात्र राजनीति में सक्रिय रहने वाले प्रेमशंकर इन सदमों से टूट गए। ऐसा टूटे कि फिर उबर ही न सके। जिसके बाद उसने घर छोड़कर भैरोघाट को अपना बसेरा बना लिया। प्रेमशंकर दुबे ने यहीं अपने परिजनों का अंतिम संस्कार किया था।

जिसके बाद 29 दिसंबर की सर्द रात ठंड ज्यादा लगने पर बुजुर्ग ने शमशान में जल रही चिता के बगल में अपना बिस्तर लगा लिया और वहीं सो गया। रात में ही शमशान घाट स्थित काली जी के मंदिर पहुंचे एक युवक  ने उनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। शनिवार को वीडियो वायरल हुआ तो पूरा प्रशासनिक अमला भैरोघाट पहुंच गया और उन्हें समझाबुझा कर रैन बसेरा में ठहराया।

ये भी पढ़ें: Meerut Politics सदन में मारपीट पर सियासत गरम, अखिलेश यादव बोले- हार नजदीक देख हताशा में भाजपा

इसका पता चलने पर डीएम विशाख जी. और नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन सहित अन्य अधिकारी दोपहर में भैरोघाट पहुंचे। प्रेमशंकर ने उन्हें बताया कि ठंड लग रही थी, इसलिए वहां जाकर लेट गए थे। बताया, रानीघाट में उनका घर है। लेकिन घर जाने से इनकार कर दिया। फिर भी उन्हें घर ले जाया गया।

घर की हालत देखकर लग रहा था जैसे कई साल से मकान का ताला भी न खुला हो। मोहल्ले के लोगों ने भी इसकी पुष्टि की। अफसर प्रेमशंकर के भांजे के घर भी गए पर वहां भी ताला लगा था। ऐसे में प्रेमशंकर को भैरोघाट रैनबसेरा ले जाया गया।

Follow Us On: https://www.facebook.com/HKUPUK

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *