Advertisement

यूपी के स्कूलों में अब मोबाइल यूज नहीं कर पाएंगे टीचर्स और स्टूडेंट, फोन करना होगा जमा, CM योगी सरकार का बड़ा फैसला

Share
Advertisement

उत्तर प्रदेश के स्कूलों में अब मोबाइल का इस्तेमाल नहीं हो सकेगा। छात्रों और टीचरों को स्कूल परिसर में मोबाइल फोन का इस्तेमाल करना महंगा पड़ेगा। जी हां दरअसल हालिया स्कूलों में हुई घटनाओं को देखते हुए ‘एसोसिएशन ऑफ प्राइवेट स्कूल्स उत्तर प्रदेश’ ने चिंता शिक्षा विभाग के सामने रखी है। शिक्षा विभाग को लिखी चिट्ठी में कहा गया है कि स्कूलों की घटनाओं के पीछे जिम्मेदार मोबाइल है। इसलिए स्कूलों में मोबाइल के इस्तेमाल को बैन किया जाए।

Advertisement

आपको बता दें शुक्रवार को इसके लिए बनाई गई 11 सदस्यीय कमेटी की बैठक हुई और उसमें तमाम बिंदुओं पर चर्चा की गई। स्कूलों में शिक्षक मोबाइल फोन प्रधानाचार्य कक्ष में जमा करेंगे। वहीं प्रधानाचार्य व प्रशासनिक पद पर कार्यरत शिक्षक को इसके प्रयोग की नियमों के दायरे में छूट होगी। वहीं बाकी शिक्षक प्रधनाचार्य कक्ष में अपना मोबाइल फोन जमा करेंगे। आपात स्थिति में वह प्रधानाचार्य कार्यालय में इसके प्रयोग की छूट दी जाएगी।

प्रतिबंध लगाने के लिए नियमावली

परिसर में वह इसे नहीं ले जा सकेंगे। माध्यमिक शिक्षा विभाग के संयुक्त शिक्षा निदेशक (लखनऊ मंडल) प्रदीप कुमार ने बताया कि बैठक में इस पर चर्चा हुई और इस पर सख्ती के साथ प्रतिबंध लगाने के लिए नियमावली में व्यवस्था की जाएगी। महानिदेशक, स्कूल शिक्षा कार्यालय में हुई बैठक में कमेटी के सदस्य व अनएडेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने कहा कि प्रधानाचार्य, शिक्षक व प्रबंधतंत्र के लिए नियम बनाने के साथ-साथ अभिभावकों की भी जवाबदेही तय की जाए।

ये भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर नहीं चलेगा बाल यौन उत्पीड़न कंटेंट, सरकार ने X, YouTube और टेलीग्राम को भेजा नोटिस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *