Advertisement

Noida: सिटी सेंटर इलाके में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की 15 गाड़ियां

Share
Advertisement

Noida: सोमवार को, लोगों ने होली मनाई। दूसरी ओर, नोएडा के सेक्टर-32 में सिटी सेंटर के डंपिंग ग्राउंड में भीषण आग लगी। तुरंत आग विकराल हो गई और फैलती चली गई। भयानक आग के धुएं ने नोएडा ग्रेटर नोएडा सहित आसमान को काला कर दिया। धुआं दूर-दूर फैल गया। इससे आसपास रहने वाले बीमार और बुजुर्ग लोगों को सांस लेने में काफी परेशानी हुई है। जानकारी मिलने पर फायर विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर नियंत्रण करने का प्रयास किया। पिछले साल भी इस डंपिंग ग्राउंड में आग लगी थी और कई दिनों तक आसपास में रह रहे लोगों ने दमघोंटू हवा में सांस ली थी।

Advertisement

Noida: क्या है पूरी बात?

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोमवार, यानी होली के दिन नोएडा के सेक्टर 32 में सिटी सेंटर के डंपिंग ग्राउंड में भयंकर आग लगी। देखते ही देखते आग विकराल रूप ले ली और दूर तक आग की लापटें दिखाई दीं। घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें कुछ लोग आग बुझाते हैं। इस डंपिंग ग्राउंड के आसपास आवासीय क्षेत्र बताया जा रहा है। आग को नियंत्रित करने के बाद धुआं आसमान में फैल गया। शाम होते-होते पूरे क्षेत्र में आसमान काला हो गया। दमकल विभाग को इसकी सूचना दी गई, जिसके बाद कई गाड़ियां आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी है| बताया जा रहा है कि इस आग को बुझाने में करीब एक से दो दिन लग सकते हैं| खबर लिखे जाने तक दर्जनों फायर की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी थी| 

यह भी पढ़ें: Lok Sabha 2024: शिवसेना-UBT आज जारी करेगी अपने उम्मीदवारों की पहली सूची, इसमें हो सकते हैं 15 से 16 नाम

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए। हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *