Advertisement

कानपुर बिकरू कांड में आया नया मोड़, पुलिस की इस कार्यवाही से उड़ जाएंगे होश

Share
Advertisement

कानपुर में 2 जुलाई 2020 को हुए बिकरु कांड ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था। सीओ समेत 8 पुलिस कर्मियों की हत्या कुख्यात अपराधी विकास दुबे और उसके गुर्गों ने की थी। इसी मामले में एडीजी जोन कानपुर भानु भास्कर ने बड़ी कार्रवाई की है। जिसमें अपराधियों की खिलाफ चार्जशीट, गैंगेस्टर और एनएसए की कार्रवाई की है। 2 जुलाई 2020 को कुख्यात अपराधी विकास दुबे को एक मामले में गिरफ्तारी के लिए पुलिस फोर्स बिकरु पहुंचा था। जिसका नेतृत्व सीओ बिल्हौर रहे देवेंद्र मिश्रा कर रहे थे। हालांकि इस मामले में विकास दुबे की एनकाउंटर के दौरान मौत हो गई थी।

Advertisement

यह भी पढ़ें: गृह मंत्रालय ने महाराष्ट्र के अमरावती में दवा कारोबारी हत्याकांड की भी जांच NIA को सौंपी

पुलिस बल की बड़ी कार्यवाही

विकास दुबे और उसके गुर्गों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी थी। जिसमें सीओ समेत 8 की मौत हो गई थी। इसमें विकास दुबे समेत 5 अपराधियो के एनकाउंटर हुआ और बाकी अपराधियों को जेल भेजा गया था। इसी मामले में एडीजी कानपुर ज़ोन भानु भास्कर ने 80 एफआईआर में 62 अपराधी पर चार्जशीट लगा दी गयी है और 36 अपराधी पर गैंगेस्टर, 5 पर एनएसए लगाई गई है। जबकि 30 के शस्त्र लाइसेंस रद्द कर दिए गए है। साथ ही विकास दुबे, खजांची जय बाजपेयी एयर विष्णु की 70 करोड़ की प्रॉपर्टी सीज कर दी गयी है। एडीजी भानु भास्कर ने बताया की कार्रवाई जारी रहेगी।

एडीजी भानु भास्कर ने बताया

एडीजी भानु भास्कर ने बिकरु कांड को लेकर बड़ी कार्रवाई की है। अपराधियों के खिलाफ चार्जशीट लगा दी गई है। इसी के तहत एनएसए की भी कार्रवाई की गई है। इसी तरह बिकरु कांड के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई होती रहेगी।

अबतक पुलिस की कितनी कार्रवाई

– दर्ज 80 मामलो में 62 केस में चार्जशीट हुई दाखिल

– 66 आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल 54 अभी भी जेल में

– विकास दुबे, जयकांत बाजपेई और विष्णुपाल की 70 करोड़ की संपत्ति हुई सीज

– स्टेट ऑफ ट्रायल में सभी 62 अभियोगो को लिया संज्ञान में

– 39 अभियोगों में चार्जशीट की गई दाखिल

यह भी पढ़ें: UP में 21 IPS अफसरों समेत 12 जिलों के पुलिस कप्तानों को तबादला

रिपोर्ट: अश्वनी निगम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *