Advertisement

UP में हैरान कर देने वाला मामला, कानपुर में 32 साल से रह रहा पाकिस्तानी नागरिक, एयरफोर्स में बेटे कर रहे नौकरी

Pakistani citizen in Kanpur
Share
Advertisement

कानपुर: UP के कानपुर में चौंका देने वाला मामला सामने आया है। पिछले 32 साल से कानपुर मे पाकिस्तानी नागरिक (Pakistani citizen living in Kanpur) रह रहा है और इस बात का कभी खुलासा नही हुआ। इतना हीं नहीं उसने नकली दस्तावेजों से भारतीय नागरिकत भी गया और 32 सालों तक सरकारी योजनाओं का लाभ भी लेता रहा। पहचान पत्र, आधार कार्ड के अलावा उसने ऐसे सारे कागज बनवा लिए, जिससे यह लगे की वह भारत का ही नागरिक है। हद तो तब पार हो गई जब उसके बेटे भारत की सेना और शिक्षा विभाग में नौकरी करने लगे। लेकिन किसी को भी यह पता नहीं लगा कि यह व्यक्ति पाकिस्तान का है।

Advertisement

कानपुर में 32 साल से रह रहा पाकिस्तानी नागरिक

इस पाकिस्तानी नागरिक (Pakistani citizen living in Kanpur) का पिता कल्याणी बेकरी शॉप की दुकान चलाता है। बताया जा है कि 1990 में एक पाकिस्तानी नागरिक टर्म वीजा पर कानपुर आया और परिवार समेत यहीं बस गया। इतना ही नहीं पाकिस्तानी होने की बात छिपाकर उसने भारत की नागरिकता भी ले ली। पहचान पत्र, आधार कार्ड से लेकर एक-एक दस्तावेज बनवा लिया। एक बेटे को एयरफोर्स में नौकरी मिल गई और दूसरे को शिक्षा विभाग में मिली। मामले का खुलासा होने पर अब जूही थाने की पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर पाकिस्तानी नागरिक के खिलाफ जांच शुरू कर दी है।

एयरफोर्स में बेटे कर रहे नौकरी

साथ ही इस मामले की जानकारी मिलते ही मिलिट्री इंटेलीजेंस, एटीएस समेत अन्य जांच एजेंसियों ने भी मामले का संज्ञान लिया है। एफआईआर दर्ज (Pakistani citizen living in Kanpur) कराने के साथ ही इन सभी बिंदुओं पर जांच की मांग की है। आरोप है कि इस व्यक्ति ने सिर्फ नागरिकता ही हासिल नहीं की है। बल्कि सैन्य सेवा जैसी संवेदनशील जगह पाकिस्तानी होने के बाद भी तथ्य छिपाकर बेटे को नौकरी करवाई। इस पूरे की मामले की करतूत तब खुली जब पेशे से वकील आलोक कुमार नामक एक शख्स ने उन तीनों के खिलाफ जूही थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। इस मामले में कोर्ट के आदेश पर इन तीनों के खिलाफ विदेशी अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें