Advertisement

मुजफ्फरनगर: ऑपरेशन के दौरान युवक की मौत पर हंगामा, परिजनों ने सड़क पर शव को रखकर लगाया जाम

Share
Advertisement

उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में थाना नगर कोतवाली क्षेत्र के शामली रोड पर शामली बस स्टैंड के निकट स्थित एक निजी अस्पताल के बाहर ग्रामीणों ने मृतक युवक के शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। जाम की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो नजारा कुछ और ही देखने को मिला मौके पर भारी भीड़ मौजूद थी। इसके बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को मौके पर बुलवाया गया।

Advertisement

मृतक के परिजनों का आरोप है कि थाना नगर कोतवाली क्षेत्र के लकड़ संघा निवासी अंकुर पुत्र ओमपाल को पथरी की शिकायत होने पर अल्ट्रासाउंड के लिए प्राइवेट हॉस्पिटल में लाया गया था जहां अल्ट्रासाउंड के बाद उसके गाल ब्लैडर में पथरी की शिकायत पाई गई। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर ने उन्हें कहा कि वह ऑपरेशन के जरिए पथरी को निकाल देंगे और अंकुर बिल्कुल ठीक हो जाएगा।

परिजनों ने डॉक्टर पर विश्वास कर लिया और अंकुर का ऑपरेशन कर दिया। लेकिन जब कई दिन बीत जाने के बाद भी अंकुर की परेशानी कम नहीं हुई तो डॉक्टर ने उसे मेरठ के एक अस्पताल के लिए रेफर कर दिया उसे अस्पताल में भी अंकुर को कई दिन रखा गया मगर उसकी परेशानी बढ़ती ही चली गई अंकुर को मेरठ से भी नोएडा के लिए रेफर कर दिया गया। जहां नोएडा में भी कई दिन इलाज के बाद अंकुर को आराम नहीं हुआ नतीजा यह रहा की शनिवार को अंकुर ने दम तोड़ दिया।

इसके बाद मृतक के परिजन उसके शव को लेकर मुजफ्फरनगर पहुंच गए और शामली बस स्टैंड के निकट स्थित इस निजी अस्पताल के बाहर एंबुलेंस में रखें शव को लेकर जाम लगा दिया। जाम की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने मृतक के परिजनों को समझा बूझकर उचित आश्वासन देकर शांत किया। वहीं तब तक हॉस्पिटल का स्टाफ हॉस्पिटल में ताला लगाकर फरार हो चुका था। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने पीड़ित परिजनों से तहरीर लेते हुए मामले की जांच कर कर उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। जिसके बाद मर्तक के परिजनों का गुस्सा शांत हुआ और पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *