Advertisement

MGKVP Varanasi: काशी विद्यापीठ में जमकर हंगामा, युवा महाकुंभ की इजाजत न मिलने से आक्रोशित हुए छात्र

MGKVP Varanasi

MGKVP Varanasi

Share
Advertisement

MGKVP Varanasi: वाराणसी के महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में समाजवादी पार्टी और NSUI की तरफ से ‘युवा महाकुंभ’ का आयोजन किया जाना था। इस कार्यक्रम में कांग्रेस नेता अजय राय और राजद के तेजस्वी यादव भी शामिल होने थे। लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन ने एक दिन पहले की कार्यक्रम रद्द कर दिया। जिसकी वजह से विद्यापीठ में बवाल मच गया।

Advertisement

छात्र और विपक्षी दलों के नेता यूनिवर्सिटी गेट पर प्रदर्शन कर रहे हैं और कैंपस में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। मौके पर चीफ प्रॉक्टर के खिलाफ छात्रों की नारेबाजी जारी है।

अचानक रद्द कर दिया गया कार्यक्रम

बता दें कि कार्यक्रम के एलॉट हॉल को अचानक रद्द कर किए जाने से छात्रों ने हंगामा खड़ा कर दिया। बवाल इतना बढ़ गया कि विद्यापीठ में पुलिस तैनात करनी पड़ी। छात्रों ने चीफ प्रॉक्टर और पुलिस से साथ तू-तू, मैं-मैं भी की और अपशब्द भी कहे। समाजवादी छात्र नेता ने तो खुलेआम आत्मदाह करने की धमकी तक दे डाली है। कार्यक्रम निरस्त करने के बाद छात्र और विपक्षी दलों के तमाम बड़े नेता यूनिवर्सिटी के गेट नंबर तीन पर धरना दे रहे हैं और हंगामा भी कर रहे हैं।

पुलिस के बल पर मौजूदा सरकार गुंडागर्दी पर उतर आई

हिन्दी खबर से बातचीत करते हुए आंदोलनकारी छात्रों और नेताओ ने विद्यापीठ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो आनंद कुमार त्यागी को बीजेपी का एजेंट बताया और कहा कि यहां लोकतंत्र की हत्या की जा रही है जिसमें पुलिस के बल पर मौजूदा सरकार गुंडागर्दी पर उतर आई है।

रिपोर्ट- विकाश चौबे, वाराणसी, उत्तर प्रदेश

यह भी पढ़ें: http://Bihar News: नवनियुक्त आयुष चिकित्सकों तथा सहायक अभियंताओं को सीएम नीतीश ने प्रदान किया नियुक्ती पत्र

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए l हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *