Advertisement

Mainpuri: प्राइवेट चिकित्सिक की लापरवाही से प्रसूता की मौत, परिजनों ने कराई रिपोर्ट दर्ज

Share
Advertisement

जनपद मैनपुरी के प्राइवेट अस्पताल सतीश नर्सिंग होम में उसे समय सनसनी फैल गई जब एक प्रसूता की डिलीवरी ऑपरेशन के 24 घंटे बाद हालत बिगड़ने से लापरवाही के चलते मौत हो गई। मौत के बाद अस्पताल में कोहरा मच गया। परिजनों का आरोप है कि अस्पताल संचालक डॉक्टर अभिषेक गुप्ता को फोन कर बार-बार बुलाते रहे लेकिन उन्होंने अस्पताल में आकर प्रसूता को देखना भी उचित नहीं समझा। वहां मौजूद अनट्रेंड साफ सफाई करने वाले कर्मचारी प्रसूता का उपचार करते रहे और उसकी लापरवाही के चलते मौत हो गई।

Advertisement

आपको बता दें पूरा मामला जनपद मैनपुरी कोतवाली शहर के सतीश नर्सिंग होम से जुड़ा है। कोतवाली क्षेत्र के दीवानी रोड निवासी नीतिन कुमार की पत्नी अर्चना उम्र 25 वर्ष को प्रसव पीड़ा हुई। नितिन कुमार जनपद के प्रसिद्ध सतीश नर्सिंग होम ले गए। जहां उन्होंने अपने पत्नी को भर्ती कर दिया। अस्पताल संचालक एम बी बी एस डिग्री होल्डर डॉक्टर अभिषेक गुप्ता ने ऑपरेशन द्वारा डिलीवरी कर दी। ऑपरेशन के 24 घंटे बाद प्रसूता की हालत बिगड़ने लगी। रात्र का समय होने के कारण बिगड़ी हालत देखकर परिजन डॉक्टर को बुलाने के लिए लगातार फोन करते रहे। लेकिन डॉक्टर अभिषेक गुप्ता ने प्रसूता को देखना उचित नहीं समझा।

वहां मौजूद अन ट्रेंड नर्स एवं सफाई करने वाले प्रसूता का उपचार करते रहे जिसके चलते उसकी और गंभीर हालत हो गई और देखते ही देखते उसकी अस्पताल में ही मौत हो गई। परिजनों का आरोप है की डॉक्टर अभिषेक गुप्ता की लापरवाही के चलते अर्चना की मौत हो गई है। घटना के संबंध में परिजनों ने सतीश नर्सिंग होम के संचालक डॉक्टर अभिषेक गुप्ता के विरुद्ध घटना की तैयारी दी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रसूता के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

(मैनपुरी से सतेन्द्र तिवारी की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: Meerut: चालकों ने रोडवेज बसों का चक्का किया जाम, नए साल पर यात्री हुए परेशान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *