Advertisement

Mahoba: भीषण सड़क हादसा, ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से 29 श्रद्धालु हुए घायल, मासूम बच्ची समेत दो की मौत

Mahoba: भीषण सड़क हादसा, ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से 29 श्रद्धालु हुए घायल, मासूम बच्ची समेत दो की मौत

Share
Advertisement

Mahoba: यूुपी के महोबा जिले में मंगलवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. दरअसल श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. हादसे में एक मासूम बच्ची सहित दो की दर्दनाक मौत हुई है, जबकि 29 श्रद्धालु घायल हो गए. घायलों में बच्चे और महिलाओं की संख्या अधिक है. सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कर दिया गया। सूचना मिलते ही जिले के आलाधिकारी सहित मंडल के कमिश्नर भी मौके पर पहुंच गए। घायल श्रद्धालुओं के समुचित इलाज के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिए गए हैं।

Advertisement

दर्शन के लिए मंदिर जा रहे थे ट्रैक्टर सवार

आपको बता दें कि शासन के निर्देश के बावजूद भी जिला प्रशासन ट्रैक्टर ट्राली में यात्रा पर रोक लगाने में नाकाम साबित हो रहा है, आज फिर भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की जान चली गई, वहीं 29 लोग इस हादसे में घायल हो गए। बताया जाता है कि हमीरपुर जनपद के सैदपुर गांव का रहने वाला अयोध्या कुशवाहा अपने पूरे परिवार और रिश्तेदारों के साथ महोबा के प्रसिद्ध काकुन हनुमान मंदिर में आषाढ़ मास में मंगलवार को विशेष आराधना के लिए प्रसाद चढ़ाने के लिए ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर जा रहे थे।

Mahoba: ट्रैक्टर में 30 से अधिक लोग थे सवार

मिली जानकारी के मुताबिक ट्रैक्टर ट्राली में 30 से अधिक अधिक लोग सवार थे. इसी दौरान बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से उतरते ही खरेला थाना क्षेत्र में अचानक तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया। इससे पहले ट्रैक्टर चालक कुछ समझ पाता ट्रैक्टर की हुक टूट जाने  ट्रॉली अलग हो गई और दोनों पलटकर खाई में जा गिरे। हादसे के होते ही चीख पुकार मच गया। आसपास के लोग मदद के लिए दौड़ पड़े तो वहीं सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची।

Mahoba: ट्रैक्टर से अलग हुई ट्रॉली

हादसा इतना दर्दनाक था कि ट्रैक्टर से ट्रॉली अलग हो गई और सभी श्रद्धालु एक के ऊपर एक ट्रैक्टर के नीचे दब गए। इस दर्दनाक हादसे में 22 वर्षीय प्रीति कुशवाहा की मौके ही मौत हो गई। जबकि कड़ी मशक्कत के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां 5 वर्ष की मासूम अनामिका की भी मौत हो गई। इस हादसे में अयोध्या कुशवाहा उसकी पत्नी रामदेवी, उसकी पुत्री 10 वर्षीय आरती सहित 29 श्रद्धालु घायल है। घायलों में डेढ़ वर्ष से लेकर 50 वर्ष तक के लोग शामिल है। जिन्हें इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है जहां सभी का इलाज किया जा रहा है। घायलों में 14 श्रद्धालु गंभीर घायल बताए जा रहे है।

ये भी पढ़ें- Prayagraj News: UPPCS J परीक्षा में गड़बड़ी, बदल गई थीं 50 कॉपियां, ऐसे खुला पूरा मामला

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *