Advertisement

Mahoba: बाइक-ऑटो की जोरदार टक्कर में एक बुजुर्ग श्रद्धालु की मौत, 7 श्रद्धालु घायल

Share
Advertisement

Mahoba: उत्तर प्रदेश के महोबा (Mahoba) से एक भीषण सड़क हादसे की ख़बर सामने आई है। दरअसल, एक बाइक और ऑटो के टक्कर होने से एक वृद्ध श्रद्धालु की मौत हो गई, जबकि दो महिलाओं सहित 7 श्रद्धालु घायल हुए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए एंबुलेंस से महोबा जिला अस्पताल लाया गया है। जहां इमरजेंसी वार्ड में सभी का इलाज किया जा रहा है। जिनमे एक महिला श्रद्धालु की हालत गंभीर बनी हुई है। ऑटो सवार श्रद्धालु मध्यप्रदेश के पथरिया माता मंदिर से दर्शन कर लौट रहे थे।

Advertisement

अनियंत्रित होकर पलट गई ऑटो

दरअसल आपको बता दें कि यह भीषण सड़क हादसा जनपद के पनवाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत हरपालपुर रोड स्थित अग्निहोत्री मोड पर घटित हुआ है। बताया जाता है कि हमीरपुर जनपद के थाना मुस्करा अंतर्गत पैसा भैसाए गांव निवासी मर्दन पुत्र मातादीन अपने परिवार के अन्य लोगों के साथ ऑटो में सवार होकर मध्य प्रदेश के हरपालपुर स्थित पथरिया माता मंदिर के दर्शन करने गया था। वहां से सभी लोग दर्शन कर वापस अपने गांव लौट रहे थे। जैसे ही ऑटो पनवाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत हरपालपुर रोड स्थित अग्निहोत्री मोड पर पहुंचा अचानक तेज रफ़्तार ऑटो के सामने एक बाइक आ गई और इससे पहले ऑटो चालक कुछ समझ पाता बाइक और ऑटो में टक्कर हो गई। इस टक्कर से अनियंत्रित होकर ऑटो पलट गया जबकि बाइक सवार मौके से फरार हो गया है।

घायलों में कौन-कौन शामिल

ऑटो पलटते ही श्रद्धालुओं में चीख पुकार मच गई। सड़क हादसा होते देख आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। सभी घायलों को मुश्किल से ऑटो से निकालकर इलाज के लिए एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने (65) मर्दन को मृत घोषित कर दिया। जबकि (46)चंद्रप्रकाश उसकी (42)पत्नी रामबाई सहित (55)सुमित रानी, (40) बच्चू, (30) विदुर और (57) श्यामलाल घायल हुए है। घायलों का इलाज जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में किया जा रहा है। जहां डॉक्टर ने बताया कि वृद्ध मर्दन की मौत हुई है जबकि रामबाई नामक महिला की हालत नाजुक होने के चलते उसे झांसी रेफर कर दिया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

(महोबा से शांतनु सोनी की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: Aligarh: पति की प्रताड़ना से परेशान पत्नी ने बीच बजार खाया ज़हर, हालत गंभीर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *