Advertisement

Lucknow Court: संजीव जीवा की हत्या के लिए तैयार था प्लान बी, जानें पूरा मामला

Share
Advertisement

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के कोर्ट में मर्डर के मामले में अब पुलिस की जांच तेज हो गई है। SIT ने जांच की कमान संभाल ली है। कल रात SIT की टीम मौके पर पहुंची थी। गैंगेस्टर संजीव जीवा पर 6 गोलियां दागी गई। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल रिवॉल्वर को बरामद कर लिया है। इस बीच खुलासा हुआ कि हत्यारों ने प्लान बी भी तैयार किया था। दरअसल, शूटर के साथ 3 लोग मौजूद थे, जो शूटर को बैकअप दे रहे थे और मर्डर मिस होने पर तीनों बैकअप सपोर्ट करते।

Advertisement

आपको बता दें कि तीन लोगों के साथ शूटर जीवा की हत्या करने पहुंचा था। मुख्य शूटर ने 7 दिनों में रेकी की और फिर हत्या को अंजाम दिया। हत्या से पहले शूटर कई बार कोर्ट आया और जीवा से जुड़ी जानकारी इकट्ठा की। यही नहीं शूटर ने जिस कोर्ट रूम में हत्या की, वह एक से दो बार उसी कोर्ट में पहले भी जाकर रेकी की। शूटर ने रिवॉल्वर कोर्ट परिसर के अंदर छिपा कर रखी हुई थी। जिस magnum.375 रिवॉल्वर से संजीव जीवा को गोली मारी गई वो prohibited bore है।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में न्यायालय की दहलीज पर फिर एक माफिया की पुलिस सुरक्षा में कोर्टरूम के भीतर ही गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मारा जाने वाला माफिया संजीव माहेश्वर उर्फ जीवा है। संजीव जीवा कोई आम आदमी नहीं है ये तो माफिया मुख्तार अंसारी का करीबी था। संजीव जीवा ने एक बीजेपी विधायक की हत्या की थी। आजीवन कारावास की सजा काटते संजीव माहेश्वरी उर्फ संजीव को एक शूटर ने बुधवार को सैकड़ों वकीलों, ना जाने कितने पुलिसवालों के सामने ही कोर्ट के भीतर गोली मार दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *