Advertisement

ना तो मैं रुकने वाली हूं ना ही हमारा वोटर…अलविदा जुमा की नमाज को लेकर रुचि वीरा ने प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप

Lok Sabha Election 2024

Lok Sabha Election 2024

Share
Advertisement

Lok Sabha Election 2024: मुरादाबाद लोकसभा 6 से सपा प्रत्याशी रुचि वीरा ने अलविदा जुम्मा की नमाज के समय सभी मुस्लिम समुदाय के लोगों को मुबारकबाद देने से प्रशासन द्वारा रोकने के प्रयास का आरोप लगाया है। रुचि वीरा ने कहा कि मतदान के समय अगर इस तरह रोकने का प्रयास किया ना तो मैं रुकने वाली हूं ना ही हमारा वोटर रुकेगा।

Advertisement

रुचि वीरा ने कहा कि सीधी सी बात है चुनाव रुचि वीरा और भाजपा के प्रत्याशी के बीच ही है, इसलिए प्रशासन अधिकारी दूसरे प्रत्याशियों को रोकने का प्रयास नही करेंगे क्योंकि वह लोग भाजपा को फायदा पहुचा रहे है। इसलिए मुझे रोके जाने का प्रयास किया लेकिन में रुकी नही। सांसद एसटी हसन के द्वारा चुनाव नही लड़ाने के सवाल पर कहा कि जो साथ नही आएगा उसको जनता को खुद जबाब देना पड़ेग।

रुचि वीरा ने प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप

हर बार की तरह चुनाव के समय चाहे ईद के समय अलविदा जुम्मे की नमाज हो या जुम्मे की नमाज हो चुनाव के समय सभी पार्टी के प्रत्याशी जमा मस्जिद पहुंचकर अलविदा जुम्मे की मुबारक बाद देते है या जुम्मे की नमाज में पहुचकर जनसमर्थन देने की अपील करते है। कुछ ऐसा भी आज शुक्रवार की अलविदा जुम्मे की नमाज के समय मुरादाबाद से सपा की लोकसभा प्रत्याशी रुचि वीरा जमा मस्जिद पहुचकर नमाजियों को अलविदा जुम्मे की मुबारबाद देने पहुची थी। जैसी ही वह जमा मस्जिद चौराहे पर पहुची तो प्रशासन ने उनको जमा मस्जिद चैराहे पर जाने से रोकने का प्रयास किया यह आरोप रिची वीरा ने लगाए है। एसडीएम सिटी से जमा मस्जिद चौराहे पर जाने को लेकर तीखी बहस भी हो गयी। जिसके बाद रुचि वीरा को चौराहे के पास एक मकान में खड़ाकर चारों तरफ से पुलिस ने उनको घेर लिया।

रुचि वीरा ने कहा ना में रुकी ना मेरा वोटर रुकेगा मैंने सभी नमाजियों को अलविदा जुम्मे की मुबारक बाददी

सपा प्रत्याशी रुचि वीरा ने कहा कि सभी के त्यौहार पर एक दूसरे को बधाई देने की परंपरा है। हम पहले भी ऐसा करते आये है, लेकिन आज जैसे ही में जमा मस्जिद चौराहे पर पहुची प्रशासन ने मुझे रोकने का प्रयास किया, लेकिन मैं रुकी नही मैंने सभी नमाजियों को अलविदा जुम्मे की मुरादाकबाद दी। अगर ऐसा मतदान के दिन भी होता है तो इस सवाल पर कहा कि ना में रुकने वाली हु ना ही हमारा वोटर रुकेगा। उन्होने कहा कि आज भी ना हमारा कोई झंड़ा था ना ही कोई बैनर।

जनता को देना पड़ेगा जवाब

बाकी प्रत्याशियों को नहीं रोकने के सवाल पर कहा की वह प्रत्याशी भाजपा को फायदा पहुचा रहे है, रुचि वीरा का सीधा मुकाबला भाजपा प्रत्याशी के साथ है इसलिए मुझको रोकने का प्रयास किया गया। सपा संसाद एसटी हसन की नाराजगी की बाद रुचि वीरा ने क्या उनको मनाने का प्रयास किया इस पर जबाब देते हुए कहा कि यह बातें बहुत पुरानी हो चुकी है. यह भाई और बहन का मामला है, जो साथ आएगा ठीक है नही आएगा तो उसको इस बात का जबाब जनता को देना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें: Break-Up Leave: ब्रेक अप से उबरने के अब मिलेगी छुट्टी, इस कंपनी ने अनूठी लीव पॉलिसी की शुरू

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *