Advertisement

वोटरों को लुभाने के लिए लाई जा रही थी शराब, पुलिस ने कसा शिकंजा

Share
Advertisement

ग्रेटर नोएडा की जारचा थाना पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है। यह शराब निकाय चुनावों में इस्तेमाल करने के लिए लाई गई थी। पुलिस ने ब्रेजा गाड़ी से अंग्रेजी शराब की 238 बोतल बरामद की है। इस शराब की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए बताई जा रही है।

Advertisement

उत्तर प्रदेश में समय निकाय चुनाव के लिए नामांकन चल रहे हैं और प्रत्याशी ऐसे में मतदाताओं को लुभाने के लिए शराब का भी इस्तेमाल करते हैं। जिसको लेकर हरियाणा से सस्ती शराब उत्तर प्रदेश में तस्करी की जाती है। तस्करी को रोकने के लिए पुलिस के द्वारा लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है और इस दौरान अवैध शराब पकड़ी जा रही है। इसी कड़ी में ग्रेटर नोएडा की जारचा थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक ब्रेजा गाड़ी से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है।

दरअसल, जारचा पुलिस के द्वारा चोना मोड़ के पास चेकिंग की जा रही थी तभी एक ब्रेजा गाड़ी आती हुई दिखाई दी। पुलिस ने उस ब्रेजा गाड़ी को जब चेकिंग के लिए रोका और उसकी तलाशी ली तो उसमें शराब की बोतल भरी हुई थी। इस दौरान पुलिस ने दो लोगों को मौके से गिरफ्तार कर लिया और उस गाड़ी को पकड़कर थाने ले गई। इस दौरान ब्रेजा गाड़ी से 238 बोतल अंग्रेजी शराब की बरामद की गई है। इस शराब की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए बताई जा रही है।

इस दौरान पुलिस ने दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया। जिसमें आगरा निवासी विनोद और हरियाणा निवासी मोहित को गिरफ्तार किया गया। इन लोगों ने पूछताछ में बताया कि यह शराब उत्तर प्रदेश के नगर निकाय चुनावों में इस्तेमाल होने के लिए बुलंदशहर और अलीगढ़ के लिए जा रही थी। इस शराब को हरियाणा के सोनीपत से लाया गया है।

ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि निकाय चुनावों में इस्तेमाल करने के लिए ले जाई जा रही शराब को चेकिंग के दौरान पकड़ा गया है। दो तस्कर गिरफ्तार हुए हैं। इन लोगों से कुछ अहम सुराग मिले हैं जल्दी ही अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया जाएगा ।यह अवैध रूप से हरियाणा से शराब लाकर उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में तस्करी किया करते थे। इन लोगों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और जेल भेज दिया गया।

(ग्रेटर नोएडा से नरेंद्र ठाकुर की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: UP: 20 फिट ऊपर पेड़ से लटका मिला शव, ये थी वजह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें