Advertisement

समाजवादी पार्टी से त्रस्त हो चुके है नेता: केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर

केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर

Share
Advertisement

नई दिल्ली: यूपी निकाय चुनाव से पहले अर्चना वर्मा (Archana Verma) और रईस चंद्र शुक्ला (Rais Chandra Shukla) का आना ये दिखाता की नेता भी अब समाजवादी पार्टी से त्रस्त हो चुके है।

Advertisement

कोई नाराजगी नही है पार्टी का संगठन सही निर्णय लेता है, पार्टी के संगठन के निर्णय को हम मानते है और मैं मानता हूं नंदी जी भी इसको मानेंगे।

नीतीश की ममता और अखिलेश से मुलाकात पर कहा है ये भले ही कितनी भी मुलाकात कर ले विपक्ष की इस एकजुटता की असलियत जनता समझ गई है। विपक्ष का बड़बोलापन ही उनकी हार का कारण है।

शाइस्ता परवीन पर कहा बसपा के लोग अगर ये चाहते है कि शाइस्ता चुनाव लडे तो बसपा के लोगो को पता भी होगा शाइस्ता कहां है।

यूपी पुलिस शाइस्ता को ढूंढ रही है और जल्द ही शाइस्ता यूपी पुलिस की गिरफ्त में होगी। सचिन पायलेट की संगठन में भी नही सुनी जा रही है इसलिए सचिन पायलेट ने पार्टी के विरोध में आए।

ये भी पढ़ें: Uttar Pradesh Nikay Chunav: ‘गुंडे पुकारते हैं अखिलेश आइए’, UP BJP ने लॉन्च किया नया कैंपेन सॉन्ग

रिपोर्ट – अंचल यादव, संवाददाता दिल्ली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *