Advertisement

UP Politics: बीजेपी ने जारी किया थीम सॉन्ग, गाने के जरिए सपा पर साधा निशाना

Share
Advertisement

UP Politics: उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है। बीजेपी ने यूपी के पूर्व सीएम और सपा मुखिया अखिलेश यादव पर ‘गुंडे पुकारते हैं अखिलेश आइए’ एक थीम सॉन्ग जारी किया है। जिसमें अखिलेश यादव के कार्यकाल में हुए घटनाओं का जिक्र किया गया है। वहीं दूसरी तरफ सपा ने भी बीजेपी पर पटलवार किया।

Advertisement

‘गुंडे पुकारते हैं अखिलेश आइए’ Uttar Pradesh

बीजेपी ने अपने थीम सॉन्ग में सपा कार्यकाल में माफियाओं और गुंडों को कैसे बढ़ावा मिल रहा था उसका जिक्र किया है। साथ ही उसी गुंडा राज को अब योगी सरकार खत्म कर रही है इसका जिक्र भी गाने में किया गया है। इस सॉन्ग में अतीक के आतंक का भी जिक्र है। जिसे सीएम योगी ने अंत कर दिया है और गुंड़ों माफियाओं पर एक्शन लगातार जारी है। यूपी में अतीक से लेकर मुख्तार अंसारी सभी मापियाओं पर कार्रवाई हो रही है।

सपा का बीजेपी पर पलटवार UP Politics

वहीं सपा ने बीजेपी के इस थीम सॉन्ग का विरोध किया। साथ ही बीजेपी पर आरोप लगाया कि जो काम बीजेपी सरकार में हुआ है वहीं इस वीडियो में दिखाया गया है। बीजेपी सरकार में गुंडा राज और भ्रष्टाचार बढ़ा है। इस आरोप प्रत्यारोप के बीच सियासी सरगर्मी अपने चरम पर है। साथ ही यूपी में जल्ही निकाय चुनाव भी होने वाले हैं। हालांकि यूपी में निकाय चुनाव लोकसभा के लिहाज से सेमीफाइनल माना जा रहा है। इस लिए सभी पार्टी अपनी पूरी ताकत के साथ निकाय चुनाव के रण में जुटी हैं। लेकिन अंतिम फैसला जनता को ही करना है। ऐसे में देखना होगा की जनता किसको अपना नेता चुनती है।

ये भी पढ़ें: Uttarakhand: वाइब्रेंट विलेज योजना का हो रहा संचालन, गांवों का होगा विकास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *