Advertisement

Kanpur: दर्दनाक हादसा, कार के नाले में गिरने की वजह से 6 लोगों की मौत

Share
Advertisement

Kanpur: कानपुर (Kanpur) देहात के सिकन्दरा के अंतर्गत तेज रफ्तार कार भोर सुबह हादसे का शिकार हो गयी और हादसे के दौरान तेज रफ्तार होने की वजह से गहरे नाले में जा गिरी। जिसमें सवार 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 2 मासूम बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मासूम बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

Advertisement

Kanpur: अनियंत्रित होकर पलटी कार

कानपुर (Kanpur) देहात के डेरापुर थाना क्षेत्र के मुर्रा गांव निवासी पंकज अपनी बेटी का तिलक चढ़ाने के लिए इटावा गए थे। कार्यक्रम में शामिल होकर वापस लौटते समय स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर सिकन्दरा- संदलपुर मार्ग पर भोर सुबह जगन्नाथपुर गांव के पास स्थित गहरे नाला में जा गिरी। हादसे की जानकारी होते ही पुलिस अधीक्षक पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से कार में फंसे 6 लोगों को बाहर निकलवाया और आनन फानन में जिलाअस्पताल प्राथमिक उपचार हेतु भर्ती कराया जहां पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

कार गहरे नाले में गिरने के दौरान गाड़ी से दो बच्चों ने स्वयं प्रयास करके बाहर निकल आये जिससे उनकी जान बच सकी। डॉक्टरों ने मुर्रा के कार चालक विकास(42), खुशबू (17), प्राची (13), संजय उर्फ संजू (55), गोलू (16) और प्रतीक (10) को मृत घोषित कर दिया। वही मुर्रा गांव के विराट 18) व वैष्णवी (16) का इलाज चल रहा है।

6 की हुई मौत

SP BBGTS मूर्ति ने बताया कि हादसे की सूचना प्राप्त हुई थी। पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर 2 बच्चों को ग्रामीणों की मदद से बचा लिया गया है।गाड़ी में सवार अन्य 6 लोगों को उपचार हेतु सीएचसी सिकन्दरा ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

परिजनों की माने हादसा की वजह

परिजनों का कहना है कि हादसे में बचे दो बच्चों ने घायल अवस्था उन्हें बताया कि तेज रफ्तार कार चल रही थी और अचानक से कार के सामने कोई जानवर आ गया जिससे उनकी जानवर से टक्कर हुई और बेकाबू होने के कारण कर बगल में बने गहरे नाले में जैगरी और नाले में पानी भर होने के कारण गाड़ी में पानी भरने लगा जिससे लोगों की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: Gyanvapi Case: शिवलिंगनुमा आकृति के सर्वे की मांग वाली याचिका पर SC में होगी सुनवाई

Hindi Khabar APP: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें