Advertisement

जौनपुर: गैंगस्टर जितेंद्र यादव का होटल सील, भू-माफियाओं में मचा हड़कंप

Share
Advertisement

जौनपुर लाइनबाजार थाने की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए समाज विरोधी में लिप्त एक गगैस्टर की करीब चार करोड़ रूपये का तीन मंजिला होटल को कर दिया सील,उसकी पत्नी के नाम से खरीदी गयी 80 लाख रूपये की जमीन को कुर्क किया गया,आपराध जगत की बड़ी मछली के खिलाफ हुई इस कार्रवाई से भू-माफियाओं में मच गया है हड़कंप, यह होटल सील करने के बाद अब इस आरोपी के दूसरे होटल पर भी प्रशासन का ताला लगाने की पुलिस तैयारी कर रही है।

Advertisement

जौनपुर के नगर लाइनबाजार थाना क्षेत्र के सैदनपुर गांव के निवासी जितेन्द्र कुमार यादव स्थानीय थाने का हिस्ट्रीशीटर है। उसके ऊपर कई मुकदमें दर्ज है। पिछली सरकारों में इसकी तूती बोलती थी वह अपनी राजनीतिक और प्रशासनिक पकड़ के चलते कई निरीह लोगो की जमीन हथियाकर बेच दिया था, इतना ही नही एक ही जमीन कई लोगों को बैनामा भी कर दिया था जब मामला थाने पर जाता था जितेन्द्र अपने रसुख के बल पर मामले की रफादफा करवा देता था।

 जब यूपी योगी आदित्यनाथ की सरकार बनी तो उसका नाम एण्टी भू -माफिया में दर्ज हुआ इसके बाद भी वह अपनी मजबूत राजनीतिक पकड़ के चलते अब तक बचता रहा। इसकी शिकायत सीएम योगी आदित्यनाथ के पास पहुंची तो जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन फिर से जांच पड़ताल किया।

 एसडीएम सदर के नेतृत्व में लाइनबाजार थाने की पुलिस ने सिटी स्टेशन के पास स्थित गगैस्टर जितेन्द्र कुमार यादव का होटल पियूष को कुर्क कर दिया। कुर्क हुए होटल की कीमत तीन करोड़ 80 लाख रूपये बतायी जा रही है। इस होटल के बाद पुलिस ने जितेन्द्र कुमार यादव की पत्नी के नाम से मदनपुर गांव में 80 लाख रूपये की जमीन को भी कुर्क हुआ है। यह जमीन जितेंद्र यादव ने पत्नी के नाम से खरीदा है।

(रिपोर्ट – अजीत सेठी, जौनपुर)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *