Advertisement

जौनपुर: झाड़फूंक की वजह से चली 4 बच्चों की जान, कई मासूमों की हालत गंभीर

Share
Advertisement

जौनपुर के मछलीशहर तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत भटहर दीनापुर वनवासी बस्ती में तीन दिन के भीतर चार बच्चों की मौत हो चुकी है। 18 बच्चे बीमार हैं। दो की हालत गंभीर होने पर सीएचसी में भर्ती कराया गया है। रविवार को पहुंची स्वास्थ्य टीम ने बच्चों का इलाज किया। स्वास्थ्य टीम के मुताबिक, बच्चों में निमोनिया के लक्षण हैं।

Advertisement

जौनपुर में करीब एक सप्ताह पहले कुछ बच्चे बीमार हुए। किसी को बुखार तो किसी को खांसी आने लगी। धीरे-धीरे बीमार बच्चों की संख्या बढ़ती गई। पहले से बीमार विशाल के छह माह के पुत्र रोहन ने 18 अगस्त की सुबह दम तोड़ दिया। इसी दिन शाम को छह बजे अर्जुन वनवासी की बेटी परी (4) की भी मौत हो गई। अगले दिन 19 अगस्त की रात अर्जुन की ही बेटी सोहानी (6) की भी मौत हो गई। 20 अगस्त को इलाज के लिए सीएचसी ले जाते समय महेश की बेटी शालू (4) ने भी दम तोड़ दिया। दो बच्चों पप्पी (1) पुत्री महेश व महक (9 माह) पुत्री विनोद को एंबुलेंस से मछलीशहर भेजा गया।

अंधविश्वास के चक्कर में बिगड़ी हालत

जब स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची तो पता चला कि बच्चे कई दिन से बीमार हैं। बच्चों के बीमार होने पर बस्ती के लोग चेचक मान कर झाड़फूंक कराने लगे। उसके चक्कर में बच्चों की हालत बिगड़ती चली गई। जबकि मौसमी बीमारियों की वजह से बच्चे बीमार हुए हैं। बच्चों के बीमार होने पर जौनपुर के लोगों ने पहले झाड़फूंक कराना शुरू कर दिया। जब बच्चों की हालत बिगड़ी और एक की मौत हो गई, तब सूचना स्वास्थ्य विभाग को दी। मौत की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और उपजिलाधिकारी बीडीओ मौके पर पहुंचकर जायजा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *