Advertisement

Jalaun: इस वजह से हुई थी सिपाही की मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा

Share
Advertisement

जालौन जिले के उरई कोतवाली क्षेत्र में मगंलवार की रात बदमाशों ने सिपाही की हत्या कर दी थी। पुलिस को घटनास्थल से कारतूस भी बरामद हुए थे। पुलिस के लिए यह हत्याकांड चुनौती बन गया तो वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौकाने वाला खुलासा हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक सिपाही की मौत गोली लगने से नहीं हुई बल्कि बदमाशों ने नुकीले हथियार से उसे मौत के घाट उतारा है।

Advertisement

सिपाही की मौत के बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट में नया खुलासा हुआ, जिसने घटनाक्रम की गुत्थी को उलझा दिया है। रिपोर्ट के बाद जो तथ्य सामने आए हैं वो चौकाने वाले हैं। बदमाशों ने सिपाही को गोली से नहीं बल्कि नुकीले हथियार से घटना को अंजाम दिया है। सिपाही के शरीर पर चार बार नुकीली चीज से हमला किया गया है।

घटना को 24 घंटे से ज्यादा का वक्त बीत गया है। लेकिन आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ़्तारी के लिए 4 टीमें बनाई हैं। वहीं, पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी पल-पल की नजर बनाएं हुए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के सामने आने के बाद पुलिस अधीक्षक जालौन डॉ ईरज राजा ने बताया कि हर पहलु पर जांच की जा रही है जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की जायेगी।

(जालौन से अंकुर श्रीवास्तव की रिपोर्ट)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *