Advertisement

सावन को लेकर काशी विश्वनाथ धाम में कैसी है तैयारी, जानिए भक्त सीधे कैसे कर सकेंगे जलाभिषेक

Share
Advertisement

वाराणसी में काशी विश्वनाथ धाम के पिछले साल हुए लोकार्पण के बाद इस वर्ष पहले सावन को लेकर जोरदार तैयारियां चलाई जा रही हैं। इसी के साथ ये भी माना जा रहा है कि कॉरिडोर बनने से पिछले सारे रिकॉर्ड सावन के इस बार टूट जाएंगे। हालांकि काशी विश्वनाथ में भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए कई विकल्प भी तलाशे जा रहे हैं। बता दें पहली बार सावन में भक्त गंगा मार्ग से मंदिर में सीधे दर्शन पूजन के लिए पहुंचेंगे। ऐसे में गंगा घाट पर इस दौरान मेले जैसा नजारा देखने को मिलेगा। बता दें गंगा घाट की तरफ से आने वालें भक्तों को पहले ही मंदिर चौक तक मोबाइल आदि लाने की छूट दी जा चुकी है। इससे उन्हें कॉरिडोर का दीदार करने के साथ ही यादगार फोटोग्राफी करने में सुविधा भी हो जाएगी।

Advertisement

यह भी पढ़ें: UP में पेट्रोल-डीजल की कीमतों की नई लिस्ट जारी, नहीं दिखा रेट में कोई बदलाव

भक्त इस बार सीधे बाबा का कर सकेंगे जलाभिषेक

काशी विश्वनाथ धाम में इस बार गंगा तट से जल लेकर भक्त सीधे बाबा का जलाभिषेक करने जा सकेंगे। इसके साथ ही ज्यादा भीड़ होने पर नियंत्रण के विशेष इंतजाम किये जा रहे हैं। प्रसाशन के अनुसार इस बार सावन के सोमवार में छह लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचेंगे। ऐसे में आसपास के सभी जिलों के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर तैयारी करने के निर्देश दिए जा रहे हैं।

इसी के साथ काशी विश्वनाथ धाम में ट्रैफिक व्यवस्था के लिए भी अलग इंतजाम है और वाहनों के लिए रास्ते तय किए जा रहे हैं। कावड़ियों के लिए सुरक्षा, स्वास्थ्य सुविधा, पेयजल तथा अन्य व्यवस्थाओं को तैयार किया जा रहा है। बता दें कांवड़ यात्रा के मार्ग पर सुविधा केंद्र, सहायता केंद्र बनाए जाएंगे। इसी के साथ महिला श्रद्धालुओं के लिए रूट पर महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती होगी। कांवड़ियों के लिए रुकने और जलाभिषेक करने के पूरे इंतजाम किए जा रहे हैं। सभी को मेडिकल सेवा और सुरक्षा दी जाएगी।

धाम की निर्माण यात्रा जल्द होगी पूरी

काशी विश्वनाथ धाम की निर्माण यात्रा अब पूरी होने वाली है। लोकार्पण के बाद दूसरे फेज का काम भी सावन से पहले पूर्ण करने की बात कही जा रही है। इसी के साथ धाम के अंदर बने 23 विभिन्न भवनों में 16 को श्रीकाशी विश्वनाथ विशिष्ट क्षेत्र विकास परिषद को सौंप दिया गया है। शेष 7 भवनों के सौंपने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी महिला पत्रकार ने आखिर क्यों जड़ा लड़के को थप्पड़, वीडियो वायरल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें