Advertisement

Hamirpur: खेल-खेल में तमंचे से चली गोली, 5 बच्चे घायल

Share
Advertisement

हमीरपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को उस अफरातफरी मच गई, जब गोली लगने से पांच बच्चे घायल अवस्था में लाए गए। पुलिस को सूचना दिए बगैर बच्चों के पहुंचने पर अस्पताल प्रशासन ने कोतवाली में सूचना भेजी, लेकिन मीडिया का जमावड़ा होते देख परिजन घायल बच्चों का उपचार कराकर निकल गए। घटना के पीछे बताया गया कि खेल खेल में एक बच्चा अपने घर से 12 बोर का तमंचा ले आया और इससे फायर होने पर बच्चों के छर्रे लग गए।

Advertisement

गन शॉट से घायल बच्चों को मौदहा कोतवाली क्षेत्र में भमौरा गांव से लाया गया था। जिनको लाने वाली महिलाएं काफी देर तक सबको गुमराह करती रहीं। कहती रहीं कि पटाखा छुड़ाते समय कंकड़ लगने से बच्चे घायल हुए हैं, लेकिन चिकित्सकों ने गन शॉट इंजरी देख पुलिस को इसकी सूचना भेज दी। सभी बच्चों का उपचार किया गया, लेकिन मीडिया का जमावड़ा देख परिजन अपने अपने बच्चों को लेकर खिसक गए।

अस्पताल रजिस्टर में घायल 6 वर्षीय आमना व उसकी बहन 8 वर्षीय आयशा 13 वर्षीय पवन, 8 वर्षीय रिया, 10 वर्षीय आकाश हैं। अस्पताल में मौजूद घायल आयशा के चाचा अज़हर हुसैन सहित एक महिला ने बताया कि जब बच्चे खेल रहे थे तभी गांव निवासी फदाली का नाती तमंचा लेकर आया और फायर कर दिया। जिसमें पांच बच्चे घायल हुए हैं। बताया गया कि आयशा के जबड़े में एक छर्रा घुस गया है वहीं दूसरी बच्ची के जांच में छर्रा घुसा था। इस संबंध में कोतवाल हेमंत मिश्रा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अभी सूचना प्राप्त हुई है। अस्पताल की सूचना पर दरोगा को भेजा गया है। जांच उपरांत कार्रवाई की जाएगी।

(हमीरपुर से आनंद अवस्थी की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: Uttar Pradesh: मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब ने बटलर पैलेस का किया औचक निरीक्षण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *