Advertisement

Hamirpur: हाईस्कूल में फेल छात्र ने ट्रेन के सामने कूदकर की आत्महत्या

Share
Advertisement

Hamirpur: यूपी बोर्ड परीक्षा के कल जारी हुए नतीजों में हाईस्कूल में फेल होने से नाखुश बाँदा जिले के जसपुरा कस्बे के निवासी एक छात्र ने कानपुर बांदा रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली है. जिसकी जानकारी ट्रैक निरीक्षण के लिए जा रहे रेलवे कर्मी ने स्टेशन प्रबंधक औऱ पुलिस दी जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Advertisement

मामला सुमेरपुर थाना क्षेत्र के भरूवा सुमेरपुर रेलवे स्टेशन के पास का है जहां से करीब 2 किलोमीटर की दूरी पर एक ट्रैक निरीक्षण के लिए जा रहे रेलवे कर्मी को एक 16 वर्षीय युवक का ट्रेन से कटा शव ट्रैक पर पड़ा हुआ मिला. जिसके बाद रेलवे कर्मी ने मामले की जानकारी विभागीय अधिकारियों औऱ पुलिस को दी. जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्र के पास से मिले कुछ कागजात के आधार पर घटना की जानकारी परिजनों को दी. जिसकी शिनाख्त बाँदा जिले के जसपुरा कस्बा निवासी छात्र शिवा जी के रूप में होने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Hamirpur: परिजनों ने क्या कहा?

परिजनों ने बताया कि दसवीं का छात्र शिवा जी कस्बे के विद्यालय मधुसूदन दास इंटर कालेज में पढ़ता था। जिसने इस वर्ष हाईस्कूल की परीक्षा दी थी औऱ कल जारी हुए बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट में फेल हो गया था जिससे आहत होकर वह बिना बताए घर से निकल आया औऱ किसी ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली।जिसके चलते घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

(हमीरपुर से दिनेश कुशवाहा की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें: Bihar: चिराग ने की गद्दारी, मैंने घर वापसी की: महबूब अली कैसर

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *