Advertisement

Ghaziabad: आपस में भिड़े BJP कार्यकर्ता, जमकर चले लात-घूसे, पढ़ें पूरा मामला

Share
Advertisement

गाजियाबाद निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी में टिकटों को लेकर आपसी कलह देखने को मिल रही है। वहीं सोमवार को गाजियाबाद ये भाजपा के मेयर पद की उम्मीदवार सुनीता दयाल के दफ्तर में ही पार्टी कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए।

Advertisement

टिकट बंटवारे और लेनदेन का आरोप लगाते हुए कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। जानकारी के मुताबिक गाजियाबाद के सांसद जनरल वीके सिंह के समर्थक और विधायक सुनील शर्मा के समर्थक आपस में भिड़ गए हैं।

आपको बता दें कि गाजियाबाद में बीजेपी दफ्तर में साहिबाबाद के विधायक सुनील शर्मा, जनरल वीके सिंह की बेटी और चुनाव प्रभारी अमित बाल्मीकि मौजूद थे। इन सभी नेताओं के समर्थक भी पार्टी ऑफिस में मौजूद थे।

पार्षद के टिकट वितरण से असंतुष्ट दावेदार और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में पहुंच गए। हंगामा-नोकझोंक के बीच हाथापाई तक हो गई। कार्यकर्ताओं में लात-घूसे तक चले। बामुश्किल उन्हें शांत किया गया।

वहीं पार्टी ऑफिस में ही इन तीनों नेताओं के समर्थकों ने एक दूसरे पर टिकट बंटवारे और पैसे के लेन-देन को लेकर आरोप लगाया। कार्यकर्ताओं का आरोप था कि निकाय चुनाव के लिए भाजपा की तरफ से टिकट देने के लिए पैसे का लेन-देन हुआ है। वहीं आरोप लगाने के साथ कार्यकर्ता एक दूसरे से हाथापाई भी करते नजर आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *