Advertisement

‘Har Har Shambhu’ गाने वाली Farmani Naaz के ख़िलाफ़ फ़तवा, नाज की शिवभक्ति मौलानाओं को क्यों चुभी?

Farmani Naaz Viral Song
Share
Advertisement

Farmani Naaz Viral Song: उत्तर प्रदेश की एक मुस्लिम महिला ने ‘Har Har Shambhu’ गाया तो फतवा जारी हो गया। खबर उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से है। YouTube सिंगर Farmani Naaz को कट्टरपंथियों ने फतवा जारी किया है। फरमानी नाज का गाया हुआ गाना ‘Har Har Shambhu’ भजन, Kanwar Yatra में काफी लोकप्रिय हो रहा है, जिसको कुछ उलेमा पचा नहीं पा रहे हैं। कांवड़ यात्रा के दौरान ‘हर हर शंभू’ भजन गाने पर यूट्यूब सिंगर फरमानी नाज विवादों में आ गई हैं।

Advertisement

‘Har Har Shambhu’ गाने वाली Farmani Naaz के ख़िलाफ़ फ़तवा

Farmani Naaz इस समय विवादों में घिरी हुई हैं। दरअसल, नाज ने कांवड़ यात्रा के दौरान “हर-हर शंभू” गाना गाया और यूट्यूब चैनल पर चैनल पर अपलोड कर दिया। देखते ही देखते ये गाना (Farmani Naaz Viral Song) वायरल हो गया। एक तरफ जहां इस गाने की जमकर तारीफ की जा रही है, वहीं दूसरी तरह देवबंद के कुछ मौलानाओं ने नाज के खिलाफ फतवा जारी कर दिया। इस मामले पर देवबंद के मौलाना मुफ्ती असद कासमी ने कहा कि इस्लाम में शरीयत के अंदर किसी भी तरह का गीत गाना ठीक नहीं है। उन्होंने नसीहत दी कि महिला को इससे परहेज करनी चाहिए। इस मामले में अब सिंगर फरमानी नाज ने भी चुप्पी तोड़ दी है।

Read Also:- इस मुस्लिम महिला ने गाया har har shambhu तो मचा बवाल, मौलानाओं ने किया Farmani Naaz के खिलाफ फतवा जारी

नाज की शिवभक्ति मौलानाओं को क्यों चुभी?

फरमानी (Farmani Naaz Viral Song) ने कहा मुझे इतनी अच्छी आवाज मिली है तो अपने हुनर के बल पर गाने गाकर आगे बढ़ रही हूं। हम मर्यादा में रहकर गाते हैं। कभी किसी धर्म का अपमान नहीं किया। 2018 में शादी के बाद एक बेटा हुआ। बेटे को बीमारी थी। इसके बाद पति और ससुराल वालों ने छोड़ दिया। इसके बाद जीवनयापन के लिए कड़ा संघर्ष करना पड़ा। मेरे सामने कोई विकल्प नहीं था। ऐसे में एक कलाकार के तौर पर गाने गाना शुरू कर दिया। आज मै गाना गाकर ही अपना परिवार चला रही हूं।

2018 में मेरठ के छोटा हसनपुर गांव में हुई थी महिला की शादी

बता दें कि मुजफ्फरनगर की रहने वाली फरमानी नाज की शादी 2018 में मेरठ के छोटा हसनपुर गांव निवासी इमरान से हुई थी, लेकिन शादी के 1 साल बाद बेटा होने के बाद से ही फरमानी (Farmani Naaz Viral Song) को उसके ससुराल वालों ने परेशान करना शुरू कर दिया था। फरमानी के बेटे को बीमारी थी, जिसके चलते ससुराल वाले फरमानी को परेशान कर मायके से पैसे लाने का दबाव बनाते थे। इससे परेशान होकर फरमानी अपने बेटे के साथ मायके में रहने लगी थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें