Advertisement

UP: त्योहार के दिन बच्चों को मिठाई न दिलवा पाने के कारण बाप ने कर ली आत्महत्या

Share
Advertisement

Uttar Pradesh: हरदोई जिले से एक दिल-दहला देने वाली घटना सामने आई है। दरअसल, त्योहार वाले दिन अपने मासूम बच्चों की ख्वाहिश न पूरी कर पाने के चलते बाप ने खुदकुशी कर ली। इस घटना ने गांव के सभी लोगों को झंकझोर कर रख दिया है।

Advertisement

यह है पूरा मामला

हरदोई जिले में हरियावां थाना क्षेत्र के कायमपुर गांव में गुरुवार को रक्षाबंधन के दिन बच्चों ने मिठाई लेने की जिद्द की, लेकिन पिता रुपए न होने के कारण जिद्द पूरी नहीं कर सका। त्योहार पर बच्चे की छोटी सी जिद्द पूरी न कर पाने से दुखी पिता ने घर से 200 मीटर दूर एक पेड़ में रस्सी से फंदा लगाकर कर जान दे दी। थाना क्षेत्र के कायमपुर निवासी शैलेंद्र के दो पुत्र राहुल, अंशुमान व पुत्री नीलम है। पत्नी सियादेवी ने बताया कि रक्षाबंधन पर बच्चे पिता से मिठाई लाने की जिद कर रहे थे, लेकिन शैलेंद्र के पास रुपये नहीं थे। शैलेंद्र को कई दिनों से काम भी नहीं मिला था। वह आर्थिक तंगी से काफी परेशान था।

बच्चों की मांग पूरी न कर पाने से क्षुब्ध होकर शैलेंद्र गुरुवार की दोपहर में घर से करीब 200 मीटर खेत में खड़े नीम के पेड़ में रस्सी के फंदे से लटककर कर जान दे दी। थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि आत्महत्या का मामला है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

कई कारणों से परेशान था मृतक

बताया जा रहा कि पीड़ित ने कई लोगों से उधार ले रखा था जिसे लौटा पाने में वो असमर्थ था। साथ ही मृतक के पिता दयाराम का कहना था कि उन्होंने भैंसटा नदी के किनारे डेढ़ बीघा खेत ले रखा है। जिसमें मनोहर, शैलेंद्र व रामसुमिरन हिस्सेदार हैं। वहीं बरसात में खेत पानी में डूब गया था। शैलेंद्र के पास राशन कार्ड तक नहीं था। इन सभी के कारण वह बेहद परेशान था।

ये भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के आवास पर हुई हत्या, घर से पिस्टल बरामद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *