Advertisement

Fatehpur: सडक संघर्ष समिति नें खून से ख़त लिख़ गणतंत्र दिवस की दी शुभकामनायें

Share
Advertisement

Fatehpur: मामला फतेहपुर (Fatehpur) जनपद के विजयीपुर का है। विजयीपुर चौराहे पर सडक संघर्ष समिति के साथ किसान, ग्रामीण, युवा एकत्र हुए l सड़क के लिए हुए सत्याग्रह में बैठने वाले सडक संघर्ष समिति संयोजक धर्मेंद्र दीक्षित, सह संयोजक आशू सिंह के नेतृत्व मे विजयीपुर चौराहे के किनारे बस अड्डे के पास किसान एकत्र हुए l

Advertisement

Fatehpur: विजयीपुर गाजीपुर सडक की उठाई गई मांग

किसानो ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल, मुख्यमंत्री, जिला अधिकारी फतेहपुर (Fatehpur) क़ो खून से ख़त लिख गणतंत्र दिवस की बधाई दी l और बच्चों के भविष्य और क्षेत्र के विकास के लिए सड़क निर्माण की मांग की है। खून से लिखें ख़त मे किसानो नें कहा की विगत तीन दशक से नेता व अधिकारी धोखा करते हुए आ रहे है l अब बस और नहीं सहा जाता।संयोजक और सह संयोजक  के अनुसारअधिकारियों नें केवल झूठे वादे किये है।

आपको बताते चले कि हसवा ब्लाक के नरैनी चौराहे पर बीते 12 अक्टूबर 2023 को सत्याग्रह पर बैठे ग्रामीणों से जिला प्रशासन के अधिकारियों ने वादा किया था कि एक महीने के अंदर 34 किलोमीटर लंबाई वाले विजयीपुर-गाजीपुर मार्ग का निर्माण शुरू हो जाएगा। ऐसा नहीं हो सका, एक बार फिर से अधिकारियों का वादा छलावा निकला। खून से ख़त लिखने वालों मे किसान नेता धर्मेंद्र दीक्षित, आशू सिंह, वेंकटेस, अमन, नरेश, मौर्या, पवन सिंह, राकेश पाण्डेय, संजय सक्सेना, होरी लाल शुक्ला, प्रदीप दीक्षित, बुदी द्विवेदी, सुमेर बाबू, रामेन्द्र सिंह, सुशील गुप्ता, राम बाबू,रवि, अभिमन्यु सिंह, अजमेर सिंह, दीपक सिंह, अमित मौर्या, पप्पू मौर्या आदि किसान रहे l

(फतेहपुर से अमर दीप त्रिपाठी की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें: Fatehpur: महंगाई, बेरोजगारी पर केंद्र सरकार को सपा ने घेरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *