Advertisement

इटावा: जमीनी विवाद में युवक की कार से कुचलकर की हत्या, जांच पड़ताल में जुटी पुलिस

Share

युवक की जमीनी विवाद में कार से कुचलकर हत्या (Etawah Death by Car) कर दी गयी। घटना को उस समय अंजाम दिया गया जब मृतक कछपुरा इकदिल में अपने खेत पर गया था।

Etawah Death by Car
Share
Advertisement

इटावा: फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र के सुंदरपुर गांव में बुधवार तड़के अपने खेत पर गए शहर के पंजाबी कालोनी निवासी 45 वर्षीय युवक की जमीनी विवाद में कार से कुचलकर हत्या (Etawah Death by Car) कर दी गयी। घटना को उस समय अंजाम दिया गया जब मृतक कछपुरा इकदिल में अपने खेत पर गया था। परिजनों ने गांव के एक व्यक्ति व पुत्रों पर जमीन पर जबरन कब्जा करने को लेकर हत्या करने का आरोप लगाया है।

Advertisement

युवक की कार से कुचलकर की हत्या

शहर के पंजाबी कॉलोनी के रहने वाले सुनील दोहरे 45 पुत्र स्व. सरमन लाल की कछपुरा में 16 बीघा जमीन है, जिस पर गांव का ही एक हिस्ट्रीशीटर अपराधी संजेश कुमार कुशवाहा जबरन कब्जा करना चाहता है जिसको लेकर कई बार शिकायत दर्ज कराई जा चुकी थी। आठ महीने से शिकायते थाने, तहसील स्तर व सीएम पोर्टल पर की गई थी। बुधवार की सुबह सुनील जब खेत पर विपक्षीगण द्वारा बाउंड्री बनाकर कब्जे होने की जानकरी मिली थी। जिस पर सुबह पांच बजे बाइक व रायफल लेकर खेत पर गए थे जहां पर विपक्षीगण ने हमला कर दिया। गांव वालों के अनुसार पीड़ित जान बचाकर मौके से भाग इस पर आरोपी ने अपनी कार से पीछा कर टक्कर मारकर गाड़ी से कुचल (Etawah Death by Car) दिया।

जांच पड़ताल में जुटी पुलिस

कार से कुचलने पर युवक की घटना स्थल पर ही मौके पर ही मौत हो गई। हत्या की सूचना पर एसपी सिटी कपिल देव सिंह, सीओ सिटी अमित कुमार, फ़्रेंड्स कालोनी निरीक्षक प्रभात कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर फोरेंशिक व डॉग स्कोयड टीम को बुलवाकर जांच पड़ताल शुरू की।

परिवारजनों ने काटा हंगामा

इनसेट आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर 6 घंटे तक परिजनों ने नही उठने दिया शव जमीनी विवाद को लेकर सुंदरपुर गांव में युवक की कार से कुचलकर सुनील बाबू की हत्या करने को लेकर परिजनों में खासा आक्रोश देखा क्या इसको लेकर परिजनों ने घटनास्थल पर पड़े शव को 5 घंटे तक नही उठने दिया। परिजनों का कहना था कि जब तक हत्या आरोपियों की गिरफ्तारी नही की जाएगी वह लोग शव को नही उठने देंगे। इस पर एसपी सिटी ने परिजनों कों काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन परिजन नही माने।

हत्यारोपी पुराना हिस्ट्रीशीटर

हत्या को लेकर परिजनों द्वारा कटरा गांव के रहने वाले संजय कुशवाह पर हत्या का आरोप लगाया गया है। इसमें बताया गया है कि संदेश उनके भाई की जमीन पर कब्जा करना चाहता था। इसको लेकर उसने जमीन पर बाउंड्री भी कर दी थी। कई बार इसकी शिकायत तहसील दिवस से लेकर थाना उच्च अधिकारियों के साथ ही सीएम पोर्टल पर पर की गई थी। लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई आरोपी पर नहीं की गयी। परिजनों का आरोप है कि हत्यारोपी पुराना हिस्ट्रीशीटर है जिस पर एक दिल थाने में कई मुकदमें भी दर्ज हैं लेकिन पुलिस द्वारा उस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई।

Read Also:- अलीगढ़: शादी में शामिल होने जा रहे दो बाइक सवार युवकों को कैंटर ने रौंदा, 1 की मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *